सार
मशहूर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने भगवान राम और पीएम नरेंद्र मोदी की विवादित पेंटिंग बनाकर हंगामा खड़ा कर दिया है। पेंटिंग में पीएम को मंदिर के अंदर और भगवान को बाहर दिखाया है। और पीएम मोदी उनसे पूछ रहे हैं ‘आप कौन’। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के बीच अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। मशहूर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने भगवान राम और पीएम नरेंद्र मोदी की ऐसी विवादित पेंटिंग बना दी है कि लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। पेंटिंग को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ भी लोगों ने नाराजगी देखने को मिल रही है। विवादित पेंटिंग में भगवान राम के अपमान से नाराज लोगों ने कार्टूनिस्ट की गिरफ्तारी की मांग की है।
कैरिकेचर में भगवान राम का अपमान
कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने पेंटिंग भले चुनावी समर को देखते है पीएम मोदी और राम मंदिर को लेकर कटाक्ष के रूप में बनाई हो लेकिन इसपर विवाद खड़ा हो गया है। इस पेंटिंग में पीएम मोदी को मंदिर के अंदर और भगवान को बाहर दिखाया गया है। वहीं पीएम मोदी के कार्टून कैरेक्टर को भगवान राम से ‘आप कौन’ पूछते भी दिखाया गया है। भगवान को मंदिर के बाहर दिखाना उनका अपमान करने जैसा माना जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स में इससे गुस्सा फूट पड़ा है।
कार्टूनिस्ट की गिरफ्तारी की मांग
सतीश आचार्य के व्यंग्यचित्र की कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचना की। उनका मानना है कि ऐसा चित्र बनाकर उन्होंने भगवान राम के साथ पीएम मोदी का भी अपमान और मजाक बनाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कार्टूनिस्ट से कलाकृति हटाने, सार्वजनिक माफी मांगने के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
पीएम के तीसरे कार्यकाल को लेकर आशावादी बयान के बाद आई पेंटिंग
आचार्य का विवादित कार्टून पीएम मोदी की ओर से तीसरा कार्यकाल हासिल करने के बारे में आशा व्यक्त करने के ठीक दो दिन बाद सामने आया। इसमें उनके इस विश्वास की पुष्टि की गई कि उन्हें पूरा करने के लिए एक दैवीय उद्देश्य है और उस मिशन के पूरा होने तक बने रहने की कसम खाई है। पीएम ने खुद इंटरव्यू में कहा भी है कि भगवान ने मुझे किसी खास मकसद को पूरा करने के उद्देश्य से भेजा है।
सोशल मीडिया पर कई सारे कमेंट की लिस्ट यहां देखें