सार

गुरूग्राम की मॉडल दिव्या पाहूजा की डेडबॉडी पुलिस ने बरामद कर ली है। हत्याकांड के करीब 11 दिनों के बाद दिव्या की बॉडी टोहाना-भाखड़ा कैनाल में पाई गई है। दिव्या की बहन ने शव की पहचान की है।

 

Divya Pahuja Murder. गुरूग्राम की चर्चित मॉडल दिव्या पाहूजा का शव आखिरकार हत्या के 11 दिन बाद बरामद कर लिया गया। दिव्या के शरीर पर बने निशान से उसकी बहन नैना ने पहचान की है। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने डेडबॉडी की तस्वीरें दिव्या के परिवार वालों को भेजी जिन्होंने शव की पहचान कर ली। यह बॉडी टोहाना के पास भाखड़ी नहर में मिली है। पुलिस ने आरोपियों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन शव नहीं मिला था। अब जाकर मॉडल दिव्या का शव बरामद किया गया है।

शरीर पर बने टैटू से हुई पहचान

जानकारी के अनुसार दिव्या पाहूजा के शरीर पर टैटू बना था, जिसे दिव्या की बहन नैना ने पहचाना। इससे यह साबित हो गया कि नहर मिला शव दिव्या पाहूजा का ही है। इससे पहले आरोपियों ने बताया कि था उन्होंने हत्या करने के बाद दिव्या की बॉडी को पटियाला के पास डंप कर दिया था। इसके बाद लगातार शव की खोज की जा रही थी। माना जा रहा है कि शव पानी में तैरत-तैरते भाखड़ा नहर में पाया गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए डॉक्टर्स की पूरी टीम लगेगी और बारीकी से जांच की जाएगी। इस हत्याकांड में कुछ 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, बलराज गिल और रवि बंगा मुख्य आरोपी हैं। सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

सीसीटीवी कैमरे ने खोले राज

होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज में 2 जनवरी की रात 10.45 बजे दो लोग पाहुजा के शव को कंबल में लपेटकर होटल के गलियारे में घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाद में उनमें से एक व्यक्ति को वापस जाते हुए देखा गया। पुलिस ने कहा कि शव को होटल मालिक की नीली बीएमडब्ल्यू में ले जाया गया और ठिकाने लगा दिया गया। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने होटल से लगभग एक किलोमीटर दूर बलराज गिल उर्फ ​​हेमराज (28) को शव के साथ कार सौंप दी थी। गुड़गांव पुलिस को बीएमडब्ल्यू कार गुरुवार शाम पंजाब के पटियाला में बस स्टैंड पर मिली। लेकिन पूर्व मॉडल का शव कार में नहीं था और पुलिस अब गिरफ्तार किए गए तीनों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने शव को कहां फेंका है। दिव्या पाहुजा 2016 में अपने बॉयफ्रेंड और गैंगस्टर संदीप गडोली की फर्जी मुठभेड़ में जेल भी जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें

प. बंगाल में साधुओं से मारपीट, VHP ने कहा-'हिंदू समुदाय से माफी मांगें ममता बनर्जी'- देखें वीडियो