सार

डीएमके की वीमेन विंग की सचिव कनिमोझी ने कहा कि पार्टी ऐसी किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं कर सकती है, न ही पार्टी चीफ एमके स्टालिन ही ऐसा कमेंट करने वाले का साथ दे सकते हैं। कनिमोझी ने कहा कि मैं एक महिला और इंसान के रूप में जो कहा गया उसके लिए माफी मांगता हूं। इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, चाहे किसी ने भी किया हो।

DMK leader comment on Khushbu Sundar: द्रमुक नेता व सांसद कनिमोझी ने अपने पार्टी पदाधिकारी सैदाई सिद्दीक की ओर से फिल्म अभिनेत्री खुशबू से माफी मांगी है। बीजेपी नेता व फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर सहित अन्य महिला नेताओं पर एक डीएमके नेता ने अमर्यादित टिप्पणी की थी। मुख्यमंत्री स्टालिन को टैग कर ऐसी टिप्पणियों पर सवाल करते हुए खुशबू सुंदरम ने कहा था कि मुख्यमंत्री स्टालिन की पार्टी डीएमके में महिलाओं के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है क्या? क्या वह महिलाओं के अपमान पर कुछ कार्रवाई करेंगे।

कनिमोझी ने कहा-ऐसी टिप्पणियों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता

डीएमके की वीमेन विंग की सचिव कनिमोझी ने कहा कि पार्टी ऐसी किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं कर सकती है, न ही पार्टी चीफ एमके स्टालिन ही ऐसा कमेंट करने वाले का साथ दे सकते हैं। कनिमोझी ने कहा कि मैं एक महिला और इंसान के रूप में जो कहा गया उसके लिए माफी मांगता हूं। इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, चाहे किसी ने भी किया हो।

बीजेपी ने द्रमुक सरकार को घेरा

भारतीय जनता पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने द्रमुक सरकार को घेरते हुए कहा कि आश्चर्य है कि क्या केवल माफी और टिप्पणी से गलत को सही किया जा सकता है। पुलिस को उस व्यक्ति को महिला उत्पीड़न अधिनियम के तहत गिरफ्तार करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के तौर पर स्टालिन की जिम्मेदारी है कि वह आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दें। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कनिमोझी की माफी को नाम के लिए माना जाएगा। भाजपा उपाध्यक्ष ने कनिमोझी से सिद्दीक को पार्टी से निकालने की मांग की है। अगर उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो तमिलनाडु के लोग इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि द्रमुक महिला विरोधी और पुरुषवादी पार्टी है।

डीएमके नेता सैदाई सिद्दीक का एक वीडियो वायरल

डीएमके पदाधिकारी सैदाई सिद्दीक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सिद्दीक, इस वायरल वीडियो में बीजेपी महिला विंग की नेताओं खुशबू सुंदर, गौतमी, नमिता और गायत्री रघुराम पर टिप्पणी कर रहे हैं। वीडियो को फिल्म अभिनेत्री व बीजेपी नेता खुशबू सुंदरम ने कनिमोझी को टैग कर द्रमुक को घेरा है। खुशबू ने ट्वीट किया कि जब पुरुष महिलाओं को गाली देते हैं, तो यह सिर्फ यह दर्शाता है कि उन्होंने किस तरह की परवरिश की है और वे किस तरह के जहरीले वातावरण में हैं। कलैगनार का अनुयायी बताने वाला एक महिला के गर्भ का अपमान कर रहा है। क्या इस तरह की टिप्पणी नया द्रविड़ मॉडल है जिसके तहत एमके स्टालिन शासन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

पीएम ऋषि सुनक ने ब्रिटिशर्स को दिलाया विश्वास-ट्रस की गलतियों को करेंगे सही, जानिए फर्स्ट स्पीच की 10 बातें

जिन गोरों ने 200 साल तक राज किया, उस इंडियन का दामाद ब्रिटिश सत्ता को चलाएगा