सार
डीएमके नेता दयानिधि मारन का बिहार और यूपी के लोगों पर कमेंट करने वाला वीडियो INDIA गठबंधन के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।
Dayanidhi Maran controversial comment: डीएमके नेता दयानिधि मारन का बिहार और यूपी के लोगों पर कमेंट करने वाला वीडियो INDIA गठबंधन के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। वीडियो में दयानिधि मारन, हिंदी और अंग्रेजी पढ़ने वालों की तुलना करते हुए कह रहे कि केवल हिंदी पढ़ने वाले बिहार या यूपी के लोग जब यहां आते हैं तो तमिलनाडु में टॉयलेट साफ करते या सड़क की सफाई करते। हालांकि, इस बयान पर तेजस्वी यादव ने गैर हिंदी राज्यों को नसीहत दी है। उधर, डीएमके ने दावा किया है कि पुराने वीडियो को बीजेपी ने ध्यान भटकाने के लिए फिर से वायरल किया है।
क्या है वीडियो में जिसको लेकर मचा है बवाल?
सोशल मीडिया पर डीएमके नेता दयानिधि मारन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। डीएमके सांसद दयानिधि मारन को केवल हिंदी पढ़ने वालों की नौकरी की संभावनाओं की तुलना अंग्रेजी जानने वालों से करते हुए सुना जा सकता है। मारन कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जो लोग बिहार में केवल हिंदी पढ़ते हैं वे तमिलनाडु में घर बनाते हैं और टॉयलेट साफ़ करते हैं। यहां के लोग अंग्रेजी पढ़ते हैं और आज वे आईटी कंपनियों में मोटी तनख्वाह पाते हैं। वे 'हिंदी हिंदी' कहते हैं। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि इमारतें कौन बनाता है। जो लोग बिहार में केवल हिंदी पढ़ते हैं वे तमिलनाडु में हमारे लिए घर बनाते हैं, झाड़ू लगाते हैं।
डीएमके ने कहा बीजेपी ने दुबारा किया पुराना वीडियो वायरल
डीएमके ने कहा कि यह एक पुराना वीडियो था जिसे भाजपा ने दोबारा वायरल किया है। बाढ़ राहत कोष की मांग को लेकर तमिलनाडु सरकार के साथ टकराव के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आलोचना से ध्यान हटाने के लिए भाजपा ने वीडियो को दोबारा प्रसारित किया है।
तेजस्वी यादव ने की निंदा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मारन के कमेंट की निंदा की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह निंदनीय है। दूसरे राज्यों के नेताओं को, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, ऐसी टिप्पणी करने से बचना चाहिए। यह देश एक है। हम दूसरे राज्यों के लोगों का सम्मान करते हैं और यही उम्मीद करते हैं कि ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: