सार

दिल्ली के एक नर्सिंग होम में 55 वर्षीय डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो संदिग्ध युवक इलाज के बहाने अस्पताल में दाखिल हुए और डॉक्टर के केबिन में गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली के जैतपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में बुधवार की रात 55 साल के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 31 साल की महिला डॉक्टर की हत्या के दो महीने से भी कम समय में हुई है। महिला डॉक्टर की हत्या के बाद पूरे देश के डॉक्टर अस्पताल में सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

नीमा अस्पताल के कर्मियों के अनुसर देर रात दो युवक आए थे। उनमें से एक ने अपने घायल पैर के अंगूठे की ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा। पिछली रात उसका अस्पताल में इलाज किया गया। ड्रेसिंग हो जाने के बाद, युवकों ने कहा कि उन्हें दवा का पर्चा चाहिए और वे डॉ. जावेद अख्तर के केबिन में चले गए।

कुछ ही देर बाद नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी। दोनों डॉक्टर के केबिन में पहुंचे तो देखा कि उनके सिर से खून बह रहा था। अस्पताल के कर्मियों ने पुलिस को बताया कि संदिग्धों की उम्र 16-17 साल होगी।

पुलिस ने कहा है कि यह टारगेट किलिंग का मामला लग रहा है। हमलावर पिछली रात का रेकी करने आए होंगे। पुलिस अस्पताल और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।