सार

मुंबई के दो प्राइवेट अस्पतालों में 3 नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एक नर्स जसलोक अस्पताल में काम करती है और दो अन्य नर्सें वॉकहार्ट अस्पताल में काम करती हैं। इनकी जांच करने पर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। 
 

नई दिल्ली. देश में कोरोना के खात्मे के लिए जाम जोखिम में डाल डॉक्टर इलाज करने में लगे हुए हैं। इस बीच कई डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो जा रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर का है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में तैनात डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया।  इससे पहले मौजपुर के एक मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया था।

मुंबई में 3 नर्स कोरोना पॉजिटिव

मुंबई के दो प्राइवेट अस्पतालों में 3 नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एक नर्स जसलोक अस्पताल में काम करती है और दो अन्य नर्सें वॉकहार्ट अस्पताल में काम करती हैं। इनकी जांच करने पर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। 

- जसलोक अस्पताल में नर्स एक मरीज का इलाज कर रही थी। बताया जा रहा है कि उसे कैंसर था और उसका डायलिसिस किया जा रहा था। हालांकि रोगी में कोरोनो वायरस का कोई लक्षण नहीं था।

- वोकहार्ट अस्पताल में भर्ती दो अन्य नर्सों ने एक 70 साल के मरीज का इलाज करने में साथ दे रही थी, जिसे दिल का दौरा पड़ा था। इस मामले में भी मरीज को शुरू में कोई लक्षण नहीं दिखा, लेकिन एंजियोप्लास्टी से गुजरने के कुछ दिनों बाद बुखार आया था। 

मुंबई में कोरोना से 4 डॉक्टर संक्रमित

मुंबई में कम से कम चार डॉक्टर अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई के सैफी अस्पताल को पहले ही सील कर दिया गया था, क्योंकि 85 साल के एक डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उनकी मौत हो गई। इसके बाद जांच में उनके बेटे और पोते में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

- महाराष्ट्र मेडिकल काउन्सिल के अध्यक्ष डॉक्टर शिवकुमार उत्तुरे ने कहा, 'बड़े पैमाने पर सेफ्टी सामानों की खरीद नहीं होने से डॉक्टरों को खतरा हो गया है।' उन्होंने बताया कि आईएमए की तरफ से डॉक्टरों को क्लिनिक खोलने और अपॉइंटमेंट लेकर ही मरीजों को देखने को कहा है। साथ ही, टेलिफोन पर मरीजों को सलाह देने की व्यवस्था भी की गई है।