दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट सोमवार 1 दिसंबर को त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौट आई। दरअसल, पायलट्स को एयरक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ, जिसके बाद उन्होंने विमान को लैंड कराना ही बेहतर समझा।

तिरुचिरापल्ली। दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट सोमवार 1 दिसंबर को त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौट आई। दरअसल, पायलट्स को एयरक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ, जिसके बाद उन्होंने विमान को लैंड कराना ही बेहतर समझा। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, एयरक्राफ्ट ने दोपहर करीब 3.30 बजे सॉफ्ट लैंडिंग से पहले करीब एक घंटे तक आसमान में चक्कर लगाए।

फ्यूल खाली करने घंटे भर आसमान में उड़ता रहा विमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IXO61 को फ़्लाइट शेड्यूल के हिसाब से दोपहर 12.45 बजे त्रिची एयरपोर्ट से निकलना था। लेकिन, फ़्लाइट के निकलने में देरी हो गई और एयरक्राफ्ट दोपहर 1.55 बजे टेक ऑफ कर पाया। इस एयरक्राफ्ट में 160 पैसेंजर सवार थे। टेकऑफ के तुरंत बाद, फ़्लाइट क्रू को एयरक्राफ्ट में कुछ टेक्निकल खराबी नजर आई। करीब एक घंटे तक फ्लाइट त्रिची और पुदुकोट्टई के एयर स्पेस में फ्यूल खाली करने के लिए चक्कर लगाती रही। बाद में त्रिची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

नागपट्टिनम के पूर्व MLA तमीम अंसारी के रिश्तेदारों ने उन्हें बताया कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से विमान चक्कर लगाता रहा। दोपहर 3.53 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हो पाई। जिस विमान में दिक्कत आई वो नैरो बॉडी बोइंग 738 एयरक्राफ्ट है। बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से दुबई भेजने के इंतजाम किए गए। बता दें कि त्रिची से दुबई के बीच हवाई सफर का नॉर्मल टाइम चार घंटे 45 मिनट है।