दिल्ली में शुक्रवार को एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर जरायली दूतावास के नजदीक धमाका हो गया। हालांकि, धमाका ज्यादा तेज नहीं थी। यहां खड़ी तीन गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। वहीं, विस्फोट के बाद देशभर के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

नई दिल्ली. दिल्ली में शुक्रवार को एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर जरायली दूतावास के नजदीक धमाका हो गया। हालांकि, धमाका ज्यादा तेज नहीं थी। यहां खड़ी तीन गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। वहीं, विस्फोट के बाद देशभर के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, इस हमले के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल में अपने समकक्ष गबी अश्कनाजी से बात की।

एस जयशंकर ने बताया कि उन्होंने इजरायल के विदेश मंत्री गबी अश्कनाजी से बात की। उन्होंने कहा, भारत इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया। उन्होंने इजरायली दूतावास के राजनयिकों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया। जयशंकर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 

Scroll to load tweet…


इजरायल ने बताया आतंकी हमला
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायली अफसरों ने इसे छोटा बम धमाका बताया है। रायटर्स के मुताबिक, यह एक आंतकी घटना है, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं, इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा, इस घटना की जांच भारत में अथॉरिटीज की तरफ से की जा रही है जो इजरायली अथॉरिटीज के संपर्क में हैं। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। 

भारत-इजराइल के राजनयिक रिश्तों की 29वीं सालगिरह
भारत और इजराइल के राजनयिक रिश्तों की आज 29वीं सालगिरह है। इस मौके पर इजराइली दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था। आज ही के दिन 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत हुई थी।