सार
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार सोमवार तड़के बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान माल की क्षति की सूचना नहीं है।
Earthquake Bay Of Bengal. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार सोमवार तड़के बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान माल की क्षति की सूचना नहीं है। भूकंप का यह झटका सोमवार तड़के करीब 1 बजकर 29 मिनट पर महसूस किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप की गहराई करीब 70 किलोमीटर तक थी।
अफगानिस्तान तक कांपी धरती
रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले अफगानिस्तान से लेकर तिब्बत तक धरती कांप गई। जानकारी के लिए बता दें कि बीते शुक्रवार को मोरक्को में आए भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है और 2000 से ज्यादा लोगों की मौत की बात सामने आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की मानें तो भूकंप की गहराई 70 किलोमीटर तक थी और यह सोमवार की रात 1.29 बजे आया। 4.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके 6 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं। इससे पहले अफगानिस्तान और तिब्बत में भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया लेकिन अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं आई है।
मोरक्को में आए भूकंप में हजारों की मौत
8 सितंबर की रात मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप में करीब 2100 लोगों की मौत की बात सामने आ चुकी है। जबकि दो हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से भी 1400 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मोरक्को में भारतीय दूतावास ने एडवायजरी जारी की है और लोगों को घरों में ही सुरक्षित रहने के निर्देश दिए हैं। दूतावास ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।
यह भी पढ़ें
Thane Lift Collapse: मृतकों की संख्या 7 तक पहुंची, लिफ्ट की तार टूटने से हुआ बड़ा हादसा