दिल्ली कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी को रिमांड पर दिया।
- Home
- National News
- CM kejriwal Arrest: ईडी को मिली अरविंद केजरीवाल की 6 दिनों की कस्टडी, राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला
| Published : Mar 22 2024, 07:04 AM IST / Updated: Mar 22 2024, 09:21 PM IST
CM kejriwal Arrest: ईडी को मिली अरविंद केजरीवाल की 6 दिनों की कस्टडी, राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला
CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने गुरुवार (21 मार्च) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ये इस मामले में अब तक की सबसे हाई प्रोफाइल गिरफ्तारी है। स्वतंत्र भारत में गिरफ्तार होने वाले पहले मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले ED ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए 9 समन भेज चुकी थी लेकिन वह पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। गुरुवार की रात पूछताछ के बाद ED ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को पहले रात ED के लॉकअप में बितानी पड़ी।
- FB
- TW
- Linkdin
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का बयान आया है। सुनीता ने एक्स पर पोस्ट किया है कि आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया। सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है। जय हिन्द
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी द्वारा राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। दोनों तरफ से जिरह पूरी हो चुकी है। ईडी ने दस दिनों का रिमांड मांगा है जबकि केजरीवाल पक्ष ने इसकी खिलाफत की है। स्पेशल जज ने फैसला सुरक्षित रखा है। कुछ ही देर में कोर्ट का फैसला आएगा।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि कोई सीधा सबूत नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय के पास ऐसी कोई सामग्री नहीं है जिसके आधार पर केजरीवाल को किसी अपराध का दोषी माना जा सके। उन्हें ईडी द्वारा अवैध रूप से और मनमाने ढंग से गिरफ्तार किया जा रहा है। सिंघवी ने विशेष न्यायाधीश के समक्ष अपनी दलीलें पूरी करते हुए अनुरोध किया कि कृपया रिमांड को एक रूटीन के रूप में न देखें। उन्होंने कहा कि इसके लिए महत्वपूर्ण न्यायिक दिमाग के इस्तेमाल की जरूरत है, इसमें लोकतंत्र के बड़े मुद्दे शामिल हैं।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दल का एक डेलिगेशन चुनाव आयुक्त के सामने शाम करीब 5 बजे जाने वाला है। इस तरह से विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ शिकायत करेगा।
ED ने PMLA कोर्ट में 28 पन्नों के दस्तावेज में कहा है कि गोवा में चुनाव के लिए चार रूट से पैसे भेजे थे। इसके लिए कुल 45 करोड़ चुनाव के नाम पर दिए गए।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केजरीवाल के घर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ हमला किया है। उन्होंने कहा कि वो चाहते ही नहीं है कि इस लोकसभा चुनाव में कोई उनके सामने खड़ा हो। वो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नक्शे कदम पर चल रहे हैं, जहां पुतिन ने 88 फीसदी से राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है।
केजरीवाल पर ED ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने साउथ लॉबी से करोड़ों रुपये घूस के रूप में मांगा था। AAJ Tak की रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़े 300 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। इस दौरान के कविता ने केजरीवाल को 300 करोड़ दिए थे।
ED ने PMLA कोर्ट में बताया कि विजय नायर पूरे मामले में मीडिल मैन की तरह से काम कर रहा था। वो केजरीवाल का सबसे करीबी था और उनके लिए काम कर रहा था।
ED ने PMLA कोर्ट में केजरीवाल को शराब नीति घोटाले के सरगना बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ही वो मुख्य आदमी है, जिन्होंने शराब नीति बनाई है। इसके पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया। इस दौरान AAP को 100 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।
केजरीवाल की रिमांड को लेकर PMLA कोर्ट में सुनवाई जारी है। इसके लिए ED ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी है। ED ने 28 पन्नों के दस्तावेज कोर्ट के समाने पेश की है, जिसमें केजरीवाल को गिरफ्तार करने के कारण बताए गए है।
अरविंद केजरीवाल की कस्टडी को लेकर ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची है। ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के 10 दिन की रिमांड को लेकर याचिका दायर की गई है।
AAP नेता दिलीप पांडे ने कहा कि देश के सबसे लोकप्रिय सीएम को गिरफ्तार करना बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक गलती है।बिना किसी सबूत के एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया गया। इसका मतलब साफ है कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल से डरती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय से दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश किया जाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच चुके हैं। वो करीब दोपहर 2 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर कड़ी निगरानी रखी गई है। इस दौरान 2 लेवल की सिक्योरिटी घेरा बनाया गया है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करके उन्होंने (केंद्र सरकार ने) एक एक्समपल सेट किया है कि किसी भी सरकार में बदलाव के बाद अगर कोई सीएम लोगों द्वारा चुना जाता है, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर BRS सांसद के आर सुरेश रेड्डी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री हैं। वह कहीं नहीं भागेगा। ऐसे नाटक की कोई जरूरत नहीं थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को आज ITO से हिरासत में लिया गया है। उन्हें अलीपुर पुलिस स्टेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रखा गया।
दिल्ली में AAP कार्यकर्ताओं ने दरियागंज की ओर अपोजिट कैरिजवे पर जाने के बजाय ITO की ओर बहादुरशाह जफर रोड पर स्थित कैरिजवे पर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य सड़क को बंद कर दिया है।