सार
नीट एग्जाम को लेकर मचे बवाल पर अब शिक्षा मंत्रालय ने बिहार पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।
दिल्ली. नीट एग्जाम में हुई अनियमितताओं के लेकर शिक्षा मंत्रालय ने अब बिहार पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में शिक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ग्रेस मार्क्स के मामले को पूरी तरह से सुलझा लिया गया है। लेकिन पटना में परीक्षा के दौरान कुछ कथित अनियमितताएं हुई है। जिसके संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अनियमितताएं
आपको बतादें कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट एग्जाम को लेकर अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद ये मामला हर दिन विवाद का कारण बन रहा है। अब इस मामले में केंद्र ने बिहार पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हुए और स्टूडेंट्स द्वारा कोर्ट और हाईकोर्ट में याचिकाएं भी दायर की गई है। अब इस मामले में केंद्र ने किसी बड़ी कार्रवाई से पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें : खूबसूरत बीवी की काली करतूत, जिम ट्रेनर से हुआ ऐसा प्यार, पति को भी लगवा दिया ठिकाने
दोषी व्यक्ति और संगठन को नहीं जाएगा बक्शा
इस मामले में मंत्रालय के एक सीनियर अफसर ने कहा कि परीक्षाओं में छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अगर इसमें कोई भी व्यक्ति या संगठन दोषी पाया जाता है। तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एनटीए ने 13 जून को कोर्ट ने बताया था कि एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा देने वाले करीब 1563 कैंडिडेट्स के अनुग्रह अंक रद्द कर दिये गए हैं। इस मामले में केंद्र ने कहा कि उम्मीद्वारों के पास या तो दोबारा परीक्षा देने या टाइम के नुकसान से बचने के लिए उन्हें दिये गए प्रतिपूरक अंक छोड़ने का विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी : कैबिनेट में मिली 14 खरीफ फसलों पर MSP बढ़ाने को मंजूरी