सार

उत्तराखंड में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद 17 घंटे फंसे रहे। बेंगलुरु के दो ट्रेकर्स ने 12,000 फीट की ऊँचाई पर उनकी जान बचाई।

देहरादून/ पिथौरागढ़: उत्तराखंड के उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बुधवार को हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद 12,000 फीट की ऊँचाई पर एक सुनसान, ठंडे इलाके में 17 घंटे तक फंसे रहे। गनीमत रही कि उसी इलाके में ट्रेकिंग कर रहे दो बेंगलुरु के ट्रेकर्स ने राजीव कुमार, हेलीकॉप्टर पायलट और कुछ अन्य अधिकारियों को बचाया।

क्या है मामला?:

उत्तराखंड के मिलम में होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजीव कुमार और उत्तराखंड के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे बुधवार सुबह हेलीकॉप्टर से रवाना हुए थे। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को रालम नाम के एक सुनसान गाँव में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

इस समय कड़ाके की ठंड के कारण रालम गाँव के लोग अपने घर छोड़कर घाटियों में चले गए थे। इसलिए, गाँव में कोई नहीं मिला और अधिकारी कड़ाके की ठंड में फंस गए।

इसी बीच, उसी गाँव के पास ट्रेकिंग कर रहे बेंगलुरु के दो ट्रेकर्स ने शाम 5 बजे के आसपास मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य लोगों को देखा और पहचाना। उन्होंने तुरंत अपने पास मौजूद इंस्टेंट नूडल्स और ड्राई फ्रूट्स देकर उनकी मदद की। बाद में, वे पास के एक खाली घर में गए, वहाँ आग जलाई और उन्हें ठंड से बचाया।

यह बात पास के गाँव वालों को पता चली और वे रात 1 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त के पास पहुँचे और उन्हें खाना दिया। दूसरी ओर, जिलाधिकारी से सूचना मिलने पर, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान गुरुवार सुबह 5 बजे घटनास्थल पर पहुँचे और मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य कर्मचारियों को बचाकर ले गए।