Emergency Landing Of Indigo: दुर्गापुर से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक कैंसर मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसे देखते हुए पायलट ने विमान को रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

Emergency Landing Of Indigo: दुर्गापुर से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट को गुरुवार आधी रात को रायपुर हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बर्दवान के रहने वाले और कैंसर के मरीज गौतम बाउड़ी की तबीयत अचानक से खराब हो गई। फ्लाइट में बेहोश हुए गौतम को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, वह इलाज के लिए मुंबई जा रहे थे।

ब्लड कैंसर से पीड़ित थे गौतम बाउड़ी

गौतम बाउड़ी ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और अपने इलाज के लिए मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल जा रहे थे। उड़ान के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और वह बेहोश हो गए। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति ली। अनुमति मिलते ही रात में फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। रायपुर एयरपोर्ट पर उनकी जांच की गई और फिर उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: फ्लाइट-एजुकेशन, वीजा और भी बहुत कुछ...पहले दिन अफगान मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से क्या बात हुई?

अस्पताल ले जाने से पहले हुई मौत

पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद रात में फ्लाइट को जल्दी से रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। वहां उसकी जांच की गई और फिर उसे मानागंज स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया।