सार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। इसमें दो आतंकी के मारे जाने की खबर आई है। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था।

 

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लैरो परिगाम इलाके में रविवार रात को मुठभेड़ शुरू हुआ था। इसमें दो आतंकी के मारे जाने की सूचना मिली है। इनमें से एक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था। सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

 

दो सप्ताह पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुए मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। 5 अगस्त को खास जानकारी मिलने के बाद सेना के राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था। इससे पहले चार अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों की जान गई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सुरक्षा बलों के जवान करीब पहुंचे तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। गोली लगने से तीन जवान घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, लेकिन जान नहीं बच पाई थी।