जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को अहले सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। घटना अनंतनाग के अरवैनी इलाके के मुमन्हल की है। 

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को अहले सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। घटना अनंतनाग के अरवैनी इलाके के मुमन्हल की है। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर एनकाउंटर की जानकारी दी है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके को घेर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में दो आतंकवादी फंसे हुए हैं।

Scroll to load tweet…


गिरफ्तार किए गए थे दो आतंकी
गौरतलब है कि गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़गाम जिले से बड़ी सफलता हाथ लगी थी। यहां लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को बड़गाम के मागम इलाके से गिरफ्तार किया था। आतंकियों की पहचान मोहम्मद शफी गनई और जहूर अहमद चोपन के रूप में की गई थी। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपी लश्कर ए तैयबा के कमांडरों के संपर्क में थे और उन्हें आश्रय और परिवहन की सुविधाएं मुहैया करवा रहे थे। 

बता दें कि पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी आई है। आतंकी आम लोगों को टारगेट कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस के जवानों पर हमले भी बढ़ गए हैं। बुधवार को कश्मीर घाटी में कुछ ही मिनट के अंतराल पर हुए दो आतंकी हमले में एक आदमी की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 

पुलिस ने बताया कि एक घटना श्रीनगर के नवाकदल में हुई। यहां आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) घायल हो गए।


ये भी पढ़ें

Weather Report: जमने लगी डल झील, 15KM की स्पीड से चलने वाली ठंडी हवाएं कंपकंपी छुड़ाने को तैयार

Jammu Kashmir में होगी विधानसभा की 90 सीटें, परिसीमन आयोग ने भेजा प्रस्ताव, SC के लिए भी 7 सीटें रिजर्व