- Home
- National News
- 100 नहीं 290 करोड़ रुपये से अधिक रिश्वत का हुआ है लेन देन...ED ने कोर्ट में किया है दावा, 7 लोगों के साथ मनीष सिसोदिया का कराएगी ‘सच से सामना’
100 नहीं 290 करोड़ रुपये से अधिक रिश्वत का हुआ है लेन देन...ED ने कोर्ट में किया है दावा, 7 लोगों के साथ मनीष सिसोदिया का कराएगी ‘सच से सामना’
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ईडी की रिमांड पर दे दिया गया है। रिमांड मांगते हुए ED ने दावा किया है कि सिसोदिया व अन्य लोगों ने मिलकर दिल्ली आबकारी नीति को लागू करने और छूट देने के लिए 290 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत ली थी। ईडी ने गुरुवार को तिहाड़ जेल में कई राउंड की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया था।
ED के 7 सवाल जिसे आधार बनाकर मनीष सिसोदिया को किया फिर अरेस्ट
ईडी ने रिमांड पेपर में कहा कि मनीष सिसोदिया की संदिग्ध भूमिका दिल्ली आबकारी नीति बनाने में रही है। सिसोदिया और अन्य लोगों ने कम से कम 292.8 करोड़ रुपये की अवैध लेनदेन की है। सिसोदिया दोषपूर्ण आबकारी नीति बनाने में सक्रिय रहे और अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर साजिश रची व रिश्वत की लेन देन की है। सिसोदिया ने अपराध की आय के सृजन, हस्तांतरण, छुपाने में भूमिका निभाई है और इसे बेदाग के रूप में पेश किया है।
ईडी ने दावा किया कि शराब कार्टेल के 'साउथ ग्रुप' से 100 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। एक आरोपी कंपनी, इंडोस्पिरिट्स ने 192.8 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
ईडी ने कहा कि आबकारी नीति के उद्देश्यों को भव्य दिखाया गया था लेकिन एल1 नियमों और शर्तों में इसे कमजोर कर दिया गया था। सिसोदिया/जीओएम ने थोक व्यापार निजी कंपनियों को दे दिया और लाभ मार्जिन को बिना किसी वैध कारण के 12 प्रतिशत तय कर दिया, ताकि दक्षिण समूह को रिश्वत की भरपाई करने में सक्षम बनाया जा सके।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि दक्षिण समूह में सरथ रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर), मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (ओंगोल लोकसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस सांसद), उनके बेटे राघव मगुन्टा और बीआरएस नेता के कविता और अन्य शामिल हैं। कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं।
ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि आप ने शराब से मिले रिश्वत का इस्तेमाल गोवा चुनाव अभियान में किया था और विज्ञापनों के लिए कई पेमेंट नकद किए गए थे। ईडी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने 14 फोन/आईएमईआई का इस्तेमाल किया/बदल दिया/नष्ट कर दिया। इस मामले में सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के दौरान केवल 2 फोन बरामद किए जा सके। सिसोदिया ने न केवल अपने पीएस देवेंद्र शर्मा के नाम पर सब्सक्राइब किए गए सिम का इस्तेमाल किया, बल्कि विभिन्न नामों से खरीदे गए हैंडसेट का भी इस्तेमाल किया।