सार
अभिषेक बनर्जी की भाभी मेनका गंभीर, रविवार को बैंकॉक जाने वाली थीं। वह इसके लिए कोलकाता एयरपोर्ट पहुंची थी कि इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचने पर उनको बताया गया कि वह विदेश नहीं जा सकती हैं क्योंकि उनके खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है।
कोलकाता। केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी नेता ममता बनर्जी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। कोयला तस्करी केस की जांच कर रही ईडी ने रविवार को ममता बनर्जी की बहू व अभिषेक बनर्जी की भाभी मेनका गंभीर को एयरपोर्ट पर अब्रॉड जाने से रोक दिया। ईडी ने मेनका को पूछताछ के लिए समन भी दिया है। कोलकाता एयरपोर्ट पर ईडी अधिकारियों ने उनको बैंकॉक जाने से रोक दिया। अधिकारियों ने मेनका को सोमवार को कोलकाता ऑफिस में रिपोर्ट करने का समन भी दिया है।
ईडी ने जारी कर दिया था लुकआउट नोटिस
अभिषेक बनर्जी की भाभी मेनका गंभीर, रविवार को बैंकॉक जाने वाली थीं। वह इसके लिए कोलकाता एयरपोर्ट पहुंची थी कि इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचने पर उनको बताया गया कि वह विदेश नहीं जा सकती हैं क्योंकि उनके खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। अभी इमिग्रेशन काउंटर पर वह एयरपोर्ट के अधिकारियों से बता कर हीं थीं कि ईडी के कुछ अधिकारी पहुंचे और मेनका गंभीर को समन थमा दिया। सूत्रों के अनुसार, यह बैंकॉक की एक नियोजित यात्रा थी और गंभीर कुछ दिनों में लौटने वाली थीं। हालांकि, ईडी के समन के बाद वह वापस घर लौट आईं। मेनका गंभीर को ईडी ने दूसरी बार तलब किया है। सुश्री गंभीर को पहले 5 सितंबर को नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने कोर्ट में सम्मन को चुनौती देते हुए कहा कि उनसे कोलकाता में पूछताछ होनी चाहिए।
अभिषेक बनर्जी से ईडी ने 2 सितंबर को की थी पूछताछ
अभिषेक बनर्जी ने कोयला तस्करी केस में जांच कर रही ईडी ने 2 सितंबर को कोलकाता में पूछताछ की थी। सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कोलकाता में करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने अभिषेक को गिरफ्तारी से राहत देने के साथ विदेश जाने की भी अनुमति दे रखी है। कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि अभिषेक बनर्जी जांच में सहयोग कर रहे हैं तो अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई की आवश्यकता ही नहीं है।
क्या है कोयला तस्करी मामला?
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय कथित कोयला तस्करी की जांच कर रहा है। इस केस में ईडी अभिषेक बनर्जी और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर चुकी है। ईडी, आसनसोल के आसपास ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की खदानों से संबंधित अवैध कोयला खनन और चोरी से हो रही आय और उन पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतों की जांच कर रही है।
ममता बनर्जी ने चोरी के लिए अमित शाह को ठहराया जिम्मेदार
उधर, इस जांच के बाद ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोयला तस्करी का जिम्मेदार ठहराया है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि कोयला खदानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय एजेंसियां जिम्मेदार हैं और किसी भी चोरी या तस्करी के प्रयास को रोकने की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की है।
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए अमित शाह को भारत का सबसे बड़ा पप्पू तक कह दिया है। हालांकि, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के बयान के बाद अमित शाह पर तंज वाला टी-शर्ट पहनना शुरू कर दिया है। शाह की कैरिकेचर वाली टी-शर्ट पर छपा है...'इंडियाज बिगेस्ट पप्पू'। टीएमसी के तमाम सांसद, विधायक व कार्यकर्ता इस टी-शर्ट को पहने दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
कर्तव्यपथ पर महुआ मोइत्रा का तंज, बीजेपी प्रमुख अब कर्तव्यधारी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्यभोग खाएंगे
भारत-पाकिस्तान बंटवारे में जुदा हुए भाई-बहन 75 साल बाद मिले करतारपुर साहिब में...