सार

 श्रद्धा वालकर(जिसे वॉकर कहा जा रहा है) हत्याकांड सिर्फ भारत नहीं; दुनिया के कई देशों में चर्चा का विषय बन गया है। संयुक्त राष्ट्र(United Nations) तक इस मामले को लेकर शॉक्ड है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस(Antonio Guterres) ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है।

नई दिल्ली. श्रद्धा वालकर(जिसे वॉकर कहा जा रहा है) हत्याकांड(horrific Shraddha Walker murder case) सिर्फ भारत नहीं; दुनिया के कई देशों में चर्चा का विषय बन गया है। संयुक्त राष्ट्र(United Nations) तक इस मामले को लेकर शॉक्ड है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस(UN chief Antonio Guterres) ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है। बता दें कि लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दिल्ली के छतरपुर इलाके में जंगल में फेंक दिए थे। पढ़िए यूनाइटेड नेशन ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र की ये टिप्पणी महत्वपूर्ण है
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस(UN chief Antonio Guterres) ने कहा है कि हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की हत्या किसी करीबी साथी या परिवार के सदस्य द्वारा की जाती है। UN ने दुनिया और इस संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजनाओं(national action plans) को लागू करने के लिए सरकारों से आह्वान किया। महासचिव गुटेरेस ने 25 नवंबर को इंटरनेशनल लेवल पर मनाए जाने वाले 'महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन-'Elimination of Violence against Women' से पहले यह कमेंट किया है। गुतारेस ने कहा कि हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की हत्या एक अंतरंग साथी या परिवार के सदस्य( intimate partner or family member) द्वारा की जाती है। हम जानते हैं कि अन्य तनाव कोविड-19 महामारी से लेकर आर्थिक उथल-पुथल तक अनिवार्य रूप से और भी अधिक शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार(physical and verbal abuse) का कारण बनते हैं।

गुटेरेस की टिप्पणी श्रद्धा वाकर हत्याकांड की पृष्ठभूमि में आई है, जिसने अपने क्रूरता से भारत को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और लड़कियों को भी बड़े पैमाने पर ऑनलाइन हिंसा का सामना करना पड़ता है, जिसमें भ्रामक अभद्र भाषा से लेकर यौन उत्पीड़न, इमेज अब्यूज और शिकारियों द्वारा ताड़ना आदि शामिल है। गुटेरेस ने कहा-"आधी मानवता(महिलाओं) को टार्गेट करने वाले इस भेदभाव, हिंसा और दुर्व्यवहार की भारी कीमत चुकानी पड़ती है। यह जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी को सीमित करता है। उनके बुनियादी अधिकारों और स्वतंत्रता से वंचित करता है। समान आर्थिक सुधार और सतत विकास को अवरुद्ध करता है, जिसकी हमारी दुनिया को जरूरत है।"

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को इतिहास की किताबों में दर्ज करने का आह्वान करते हुए कहा कि अब महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने वाली परिवर्तनकारी कार्रवाई का समय आ गया है। सरकारों से 2026 तक महिला अधिकार संगठनों और आंदोलनों के लिए फंडिंग में 50 प्रतिशत की वृद्धि करने का आह्वान करते हुए गुटेरेस ने सभी से महिलाओं के अधिकारों के समर्थन में एक स्टैंड लेने और अपनी आवाज़ उठाने और गर्व से घोषणा करने का आग्रह किया कि हम सभी नारीवादी हैं। उन्होंने पब्लिक कैम्पेन का समर्थन करने का आह्वान किया जो पितृसत्तात्मक मानदंडों(patriarchal norms) को चुनौती देते हैं और पुरुषत्व के विभिन्न रूपों को बढ़ावा देते हैं, जो स्त्री-द्वेष और हिंसा को अस्वीकार करते हैं।

गुतारेस ने अंतरराष्ट्रीय दिवस पर इस साल की थीम UNITE: महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए सक्रियता' को रेखांकित करते हुए कहा कि इसका मतलब दुनिया भर के उन कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होना है, जो बदलाव की मांग कर रहे हैं और हिंसा से बचे लोगों का समर्थन कर रहे हैं।

बता दें कि श्रद्धा वॉकर के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे। बाद में लाश के टुकड़े दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में अपने घर में लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखे थे। फिर उसने कई दिनों तक लाश के टुकड़े शहर भर में फेंक दिए थे। उसके दोस्तों ने कहा कि वॉकर ने अकसर पूनावाला द्वारा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें
Shraddha Walkar murder: दरिंदे प्रेमी ने कही चौंकाने वाली बात-हां, गुस्से में मारा, पर अब कुछ भी याद नहीं है
Shraddha Murder Case:आफताब के बाथरूम की टाइल्स में मिले खून के छींटे, क्राइम सीन की जांच में हाथ लगा बड़ा सबूत
श्रद्धा का कत्ल करने के बाद कहां फेंके हथियार, पूछताछ में आफताब ने उगला हत्या से जुड़ा एक बड़ा राज