सार

श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है। दरअसल, पुलिस ने CFSL (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) से क्राइम सीन की जांच कराई थी, जिसमें आफताब के बाथरूम में खून के छींटे मिले हैं। CFSL टीम को बाथरूम में लगी टाइल्स से खून के निशान मिले हैं।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है। दरअसल, पुलिस ने CFSL (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) से क्राइम सीन की जांच कराई थी, जिसमें आफताब के बाथरूम में खून के छींटे मिले हैं। CFSL टीम को बाथरूम में लगी टाइल्स से खून के निशान मिले हैं। बता दें कि इससे पहले FSL टीम को किचन से खून के कुछ निशान मिले थे। बता दें कि CFSL को मिले खून के धब्बे फिलहाल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने में समय लगेगा। 

आफताब ने जज के सामने कुबूला जुर्म : 
इससे पहले, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब की कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी है। बता दें कि आफताब की पुलिस कस्टडी 22 नवंबर को खत्म होने वाली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह विशेष सुनवाई के तहत आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने कबूल किया कि उससे जो कुछ भी हुआ वो गुस्से के चलते हुआ। वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सका और श्रद्धा का कत्ल कर दिया।

श्रद्धा का कत्ल करने के बाद कहां फेंके हथियार, पूछताछ में आफताब ने उगला हत्या से जुड़ा एक बड़ा राज

आफताब के वकील पलटे, कहा- जुर्म कबूलने की बात अफवाह : 
दूसरी ओर, अफताब के वकील अविनाश कुमार ने मर्डर की बात कुबूल करने वाले बयान को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि आफताब ने ऐसी कोई बात नहीं कही है और ना ही ऐसा कोई स्टेटमेंट दिया है। उसने सिर्फ इतना कहा है कि श्रद्धा से उसकी आइए दिन लड़ाई होती थी। आफताब ने उस तालाब का स्केच बनाकर जरूर दिया है, जिसमें उसने हत्या के बाद श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे। 

आफताब का खुलासा- बताया, कत्ल के बाद कहां फेंके हथियार :  
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आफताब ने उस जगह का जिक्र किया, जहां उसने कत्ल के बाद हथियार फेंके थे। आफताब के मुताबिक, उसने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल की गई आरी और ब्लेड गुरुग्राम के DLF फेज 3 के पास झाड़ियों में फेंका था। इसके अलावा लाश के टुकड़े करने वाला चॉपर महरौली के 100 फीट रोड़ पर एक कूड़ेदान में डाल दिया था। 

क्या है पॉलीग्राफ टेस्ट-किन हालातों में किया जाता है? आखिर कैसे काम करती है झूठ पकड़ने वाली मशीन

क्या है पूरा मामला : 
आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई, 2022 की रात 10 बजे दिल्ली के महरौली स्थित एक फ्लैट में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या की थी। हत्या के बाद उसने लाश के 35 टुकड़े किए और उन्हें एक फ्रिज में रख दिया। बाद में वो लाश के टुकड़े महरौली के जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंकता रहा। ऐसा उसने 18 रातों तक लगातार किया। बता दें कि श्रद्धा से आफताब की पहली मुलाकात मुंबई में एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों करीब आए और कुछ महीनों बाद लिव-इन में रहने लगे। हालांकि, मार्च 2022 में वो श्रद्धा को लेकर दिल्ली चला आया, जहां उसने श्रद्धा की हत्या कर दी। 

ये भी देखें : 

..तो क्या श्रद्धा का सिर काट आफताब ने इस जगह फेंका? दिल्ली के इस इलाके में तलाश रही पुलिस

कत्ल से पहले श्रद्धा से दरिंदगी के निशान, वायरल हो रही आफताब की क्रूरता को बयां करती PHOTO