सार
EVM hacking allegations clash: ईवीएम को लेकर इंडिया ब्लॉक के दलों के बीच असहमतियां खुलकर सामने आ गई हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और महाविकास अघाडी के घटक दलों द्वारा बीजेपी पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद साथी दलों के बीच ही वैचारिक मतभेद सामने आ रहा। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने ईवीएम हैकिंग के आरोपों को खारिज कर दिया है। महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जिनको ईवीएम पर शक है उनको यह दिखाना चाहिए कि कैसे उसे हैक किया जा सकता है। उन्होंने पूछा कि शक करने वाले बताएं कि ईवीएम कैसे हैक होगा?
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान से मतभेद उजागर
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान के बाद इंडिया गठबंधन के दलों में मतभेद खुलकर सामने आ गया है। टीएमसी के पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता व जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ईवीएम को लेकर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। अभिषेक बनर्जी ने कहा: ईवीएम पर सवाल उठाने वालों के पास अगर कुछ है तो उन्हें चुनाव आयोग को डेमो दिखाना चाहिए। अगर ईवीएम रैंडमाइजेशन के समय सही तरीके से काम किया जाता है और मॉक पोल और काउंटिंग के दौरान बूथ पर लोग सही तरीके से काम करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि इस आरोप में कोई दम है। अगर अब भी किसी को लगता है कि ईवीएम हैक की जा सकती है तो उन्हें चुनाव आयोग से मिलना चाहिए और दिखाना चाहिए कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है। सिर्फ बेतरतीब बयानबाजी से कुछ नहीं हो सकता।