सार

पूर्व जज एस सुदीप ने केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) के दखल के बाद एशियानेट न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर सिंधू सूर्यकुमार के खिलाफ फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

 

Sindhu Sooryakumar. केरल हाईकोर्ट के दखल के बाद पू्र्व जज एस सुदीप ने एशियानेट न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर सिंधू सूर्यकुमार के खिलाफ किए गए फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एस सुदीप ने खुद ही वह पोस्ट हटा दी है क्योंकि सिर्फ देश के भीतर ही फेसबुक द्वारा पोस्ट हटाने की कार्रवाई को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सामान्य मामलों में विवादित पोस्ट को पुलिस खुद ही रिमूव कर देती है लेकिन इस मामले में फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के साथ महीने भर की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद संभव हो पाया है।

पिछले साल का है यह मामला

जानकारी के अनुसार पिछले साल जुलाई में गलत भाषा में की गई बेहद घटिया फेसबुक पोस्ट को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इस मामले में पुलिस से भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। फिर भी छह महीने के बाद पोस्ट करने वाले पूर्व जज एस सुदीप ने पोस्ट को नहीं हटाया। इसके बाद मामले में केरल हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा। हाईकोर्ट में शिकायत के बाद फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने इस पोस्ट को लॉक कर दिया था। लेकिन यह ब्लॉकिंग सिर्फ भारत के लिए ही की गई थी और इस वजह से विदेश में यह पोस्ट वैसे ही शेयर की जा रही थी।

हाईकोर्ट ने अपनाया कड़ा रूख

यह मामला सामने आने पर हाईकोर्ट के जज मुहम्मद नियास ने कड़ा रुख अपनाया और कहा कि इस पोस्ट को हर जगह से हटाया जाए और इसके प्रसार को रोका जाए। इसके साथ ही मेटा द्वारा सुदीप की पोस्ट हटाने के लिए निश्चित समयसीमा भी दी गई। सामान्य मामलों में पुलिस खुद ही ऐसे पोस्ट हटाती है। लेकिन इस मामले में फेसबुक की मूल कंपनी मेटा से जुड़ी एक महीने की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद यह संभव हो सका। अब पूर्व जज ने खुद ही यह पोस्ट अपने अकाउंट से डिलीट कर दी।

यह भी पढ़ें

Good News: राम मंदिर उद्घाटन के बाद होगी लक्ष्मी की बरसात, CAIT का दावा- ‘50 हजार करोड़ रुपए का होगा बिजनेस’