- Home
- National News
- महंगी कारें, लग्जरी लाइफ और काला सच: कौन है राव इंद्रजीत यादव, जिस पर ED ने कसा शिकंजा?
महंगी कारें, लग्जरी लाइफ और काला सच: कौन है राव इंद्रजीत यादव, जिस पर ED ने कसा शिकंजा?
ED Raid Update: महंगी कारें, लग्जरी लाइफ और सोशल मीडिया ग्लैमर लेकिन ED रेड ने राव इंद्रजीत यादव की असली पहचान उजागर कर दी। मनी लॉन्ड्रिंग, हत्या और वसूली के आरोपों में फरार इस शख्स की पूरी कहानी चौंकाने वाली है।

हत्या, वसूली और धमकी=कितना लंबा है आपराधिक रिकॉर्ड?
Rao Indrajit Yadav ED Raid: दिल्ली-एनसीआर में एक नाम इन दिनों लगातार चर्चा में है-राव इंद्रजीत यादव। महंगी लग्जरी कारें, सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी लाइफ और अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी रेड। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर कौन है राव इंद्रजीत यादव, जिसकी लाइफस्टाइल तो फिल्मी लगती थी, लेकिन पीछे की कहानी कहीं ज्यादा डरावनी निकली?
ED ने किन ठिकानों पर मारा छापा?
ED ने दिल्ली, गुरुग्राम और रोहतक में कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी ने 5 लग्जरी कारें, 17 लाख रुपये नकद, बैंक लॉकर, अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए। जांच एजेंसी का कहना है कि ये संपत्तियां अवैध कमाई से जुटाई गई थीं।
क्या UAE से चल रहा था पूरा खेल?
ED के मुताबिक, राव इंद्रजीत यादव पिछले साल UAE भाग गया था और वहीं से अपने नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। उस पर आरोप है कि वह जबरन वसूली, प्राइवेट फाइनेंसर्स के लोन सेटलमेंट, हथियारों के दम पर धमकाने और कमीशनखोरी जैसे अपराधों में शामिल रहा है।
म्यूजिक कंपनी या अपराध का फ्रंट?
राव इंद्रजीत यादव Gem Records Entertainment Pvt Ltd का मालिक है, जो Gems Tunes नाम से जानी जाती है। यह एक OTT और म्यूजिक प्लेटफॉर्म है, जो हरियाणवी, पंजाबी और हिंदी गाने बनाता और रिलीज करता है। इंस्टाग्राम पर उसके 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह बॉलीवुड सितारों के साथ तस्वीरें शेयर करता रहा है।
करोड़ों की कमाई, लेकिन टैक्स नाममात्र?
ED का दावा है कि यादव ने सैकड़ों करोड़ रुपये के प्राइवेट लोन विवादों का जबरन सेटलमेंट कराया और इसके बदले मोटा कमीशन लिया। इन पैसों से उसने महंगी गाड़ियां खरीदीं, प्रॉपर्टी में निवेश किया और लग्जरी लाइफ जी। हैरानी की बात यह है कि उसने नाममात्र का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया।
कौन-कौन से गंभीर अपराध जुड़े हैं नाम से?
राव इंद्रजीत यादव का नाम कई सनसनीखेज मामलों में सामने आ चुका है-
- रोहतक में फाइनेंसर मनजीत दिघल की हत्या (दिसंबर 2024)
- सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के घर फायरिंग केस
- रोहित शौकीन की गुरुग्राम में हत्या
- यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग
- ASI संदीप लाठर की आत्महत्या में नाम
इन सभी मामलों में हिमांशु भाऊ गैंग का जिक्र सामने आया है, जिससे यादव के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की आशंका और गहरी हो जाती है।
जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग का नेटवर्क कैसे फैला?
जांच एजेंसी के मुताबिक, राव इंद्रजीत यादव पर जबरन वसूली, प्राइवेट फाइनेंसर्स के लोन का जबरन, सेटलमेंट, हथियारों से धमकाना, धोखाधड़ी और अवैध जमीन कब्जाने जैसे गंभीर आरोप हैं। ED का कहना है कि उसने खुद को एक “बाहुबली और जबरन वसूली करने वाले” के रूप में स्थापित कर लिया था और बड़े-बड़े कॉर्पोरेट विवादों का डर के बल पर सेटलमेंट कराता था।

