- Home
- National News
- Aero India 2023: अमेरिकी फाइटर प्लेन F-35 ने भारत में दिखाया पहली बार दम, देखें खास तस्वीरें
Aero India 2023: अमेरिकी फाइटर प्लेन F-35 ने भारत में दिखाया पहली बार दम, देखें खास तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
एयरो इंडिया में F-35A लाइटनिंग II और F-35A ज्वाइंट स्ट्राइक फाइटर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सुपरसोनिक और मल्टीरोल फाइटर जेट है।
F-35 विमान को लॉकहीड मार्टिन एरोनॉटिक्स कंपनी ने बनाया है। अमेरिकी वायु सेना और नौ सेना इस विमान का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फाइटर जेट के कई वैरिएंट हैं।
F-35 में हथियारों को रखने के लिए विमान के अंदर जगह बनाई गई है। हथियारों को रखने वाली जगह को वेपन वे कहते हैं। इस खासीयत से विमान को स्टील्थ फीचर मिलता है।
F-35 स्टील्थ विमान है। रडार से इसे पकड़ पाना बेहद कठिन है। हवा से हवा में लड़ाई हो या जमीन पर हमला करना, यह हर तरह के ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है।
F-35 की अधिकतम रफ्तार 2205 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह एक इंजन वाला विमान है। अमेरिका इस विमान को सिर्फ नाटो के सदस्यों और अपने सबसे करीबी दोस्त देशों को बेचता है।
अमेरिका द्वारा भले ही भारत में एफ-35 का प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन वह इसे भारत को खरीदने के लिए ऑफर नहीं कर रहा है।
F-35 विमान अमेरिकी वायु सेना के बेड़े का दूसरा सबसे ताकतवर स्टील्थ फाइटर जेट है। पहले नंबर पर F-22 का स्थान है।