सार
इन दिनों इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हो रही है तो वह चैट जीपीटी ऐप (ChatGPT Apps) है। इसके कई फायदे गिनाए जा रहे हैं तो इससे ठगी करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं।
ChatGPT Apps. फेसबुक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 से ज्यादा फर्जी चैट जीपीटी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। यह फर्जी ऐप फेसबुक पर यूजर्स को गुमराह करने और उनसे ठगी करने के लिए बनाए गए थे। जानकारी के अनुसार फेसबुक ने इनक पहचान की और ब्लॉक कर दिया है। कारण यह है कि इस वक्त ज्यादा से ज्यादा लोग चैट जीपीटी ऐप के बारे में जानना चाहते हैं और ठगी करने वाले इसी बात का फायदा उठाकर यूजर्स को चूना लगाने का काम कर रहे थे।
डाउनलोड करते ही यूजर्स से हो रही थी ठगी
इंटरनेट पर फ्रॉड करने वालों ने फर्जी चैट जीटीपी ऐप बनाए और फेसबुक के माध्यम से उसे सर्कुलेट कर रहे थे। यूजर्स से इसे डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा था ताकि उनके डाटा को हैक करके ठगी की जा सके। इन ऐप्स को डाउनलोड करते ही गलत सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो रहा था, जिससे यूजर्स को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। चैट जीपीटी की लोकप्रियता का फायदा उठाकर साइबर अपराधी यह खेल कर रहे थे। यह ऐप डाउनलोड करते ही यूजर्स का डाटा साइबर अपराधियों की गिरफ्त में आ जाता जिससे उनकी सोशल मीडिया सुरक्षा खतरे में पड़ रही थी।
1000 से ज्यादा फर्जी यूआरएल शेयर किए गए
फेसबुक ने अपनी जांच में यह पाया कि इन फर्जी ऐप्स लिंक के माध्यम से करीब 1000 फर्जी और फ्रॉड करने वाले यूआरएल शेयर किए जा रहे थे। रिपोर्ट बताती है कि इन यूआरएल को फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी सर्कुलेट किया जा रहा था ताकि किसी तरह यूजर इन पर क्लिक करें और साइबर अपराधियों का काम आसान हो जाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन फ्रॉड की वजह से इंटरनेट यूज करना काफी खतरनाक बन चुका है। यही वजह है कि मेटा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यूजर्स को लगातार अलर्ट किया जा रहा है ताकि वे ठगी के शिकार न बनें। यूजर्स से यह अपील की जा रही है कि वे रेप्यूटेड वेबसाइट के माध्यम से ही चैट जीपीटी एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें
फिर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, जानें दुनिया के टॉप-5 देशों के पास कितना Forex Reserve