सार
नसीरुद्दीन शाह का पीएम मोदी और कंगना रनौत को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह पोस्ट फेक है। नसीरुद्दीन शाह की पत्नी ने कहा है कि उनके पति का ट्विटर पर अकाउंट ही नहीं है।
मुंबई। लोकसभा चुनाव के बीच अभिनेता नसीरुद्दीनशाह का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चा तेज हो गई है। वायरल पोस्ट में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कंगना रनौत के साथ पीएम मोदी पर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि इस पोस्ट को फेक बताया जा रहा है। नसीरुद्दीन शाह की पत्नी ने कहा है कि यह पोस्ट पूरी तरह से फेक है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पति का ट्विटर पर अकाउंट ही नहीं है।
नसीर के फेक ट्वीट में ये बात
नसीरुद्दीन शाह का एक फेक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नसीर ने ट्वीट किया है कि ‘कंगना रनौत को सभी अभिनेताओं से दिक्कत है, सिवाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के’। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया, बॉलीवुड और राजनीति में हलचल मच गई है। नसीरुद्दीन शाह के इस फेक पोस्ट को लेकर अब कई एक्टर भी नसीर के समर्थन में उतर आए हैं।
अभिनेत्री रत्ना पाठक और पत्नीने कहा- फेक है पोस्ट
अभिनेत्री रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह के वायरल पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा है कि वायरल पोस्ट फेक है। उनका ट्विटर पर अकाउंट ही नहीं है तो पोस्ट कहां से करेंगे। वहीं अनुपम खेर ने भी कहा है कि नसीर के नाम से पोस्ट वायरल होने के बाद मैंने 10 मिनट उनसे बात की तो पता चला कि वायरल पोस्ट फेक है। उनका ट्विटर पर अकाउंट ही नहीं है।
जांच में ये भी पता चल रहा है कि यह पोस्ट 2021 का है और किसी पैरोडी ट्विटर अकाउंट @naseerudding -shah की ओर से पोस्ट था। यह अकाउंट अब मौजूद ही नहीं है। ऐसे में ये पोस्ट किसने किया ये भी पता नहीं चल पाया है।