Faridabad Suicide Case: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 19 साल के एक युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपनी जान दे दी।

Faridabad Suicide Case: हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ओल्ड थाना क्षेत्र की बसेलवा कॉलोनी में 19 साल के एक युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। कुछ लोग AI तकनीक का इस्तेमाल करके उसके और उसकी बहन की अश्लील फोटो और वीडियो बनाए थे। इन फर्जी फोटो और वीडियो को दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे परेशान होकर युवक ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डीएवी कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र था राहुल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक राहुल डीएवी कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र था और अपने परिवार के साथ रहता था। राहुल के पिता ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले किसी ने उसके मोबाइल फोन को हैक कर लिया था। इसके बाद कुछ लोगों ने उसके साथ गलत हरकत की और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके राहुल और उसकी बहनों की फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो बना दिए। इसके बाद से युवक काफी परेशान रहने लगा था क्योंकि ब्लैकमेलर उससे इन नकली फोटो और वीडियो को व्हाट्सऐप पर भेजकर आरोपी राहुल से 20 हजार रुपये मांग रहे थे।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे सूर्यकांत! CJI बीआर गवई ने की सिफारिश, 14 महीने तक संभालेंगे कार्यभार

ब्लैकमेलिंग की वजह से वह काफी परेशान था शख्स

ब्लैकमेलिंग की वजह से वह काफी परेशान था। वह ठीक से खाना नहीं खा रहा था और ना ही किसी से बात कर रहा था। परिवार को यह अंदाजा नहीं था कि राहुल इतनी गहरी मानसिक परेशानी में है। राहुल के पिता ने बताया कि उसके मोबाइल फोन में साहिल नाम के एक लड़के के साथ लंबी चैट मिली है। चैट में साहिल ने राहुल को उसकी फर्जी न्यूड फोटो और वीडियो भेजे थे और पैसे की मांग की थी। आखिरी बातचीत में साहिल ने राहुल को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।शनिवार शाम करीब 7 बजे उसने अपने कमरे में सल्फास की गोलियां खा लीं। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।