सार
नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को सलाह दी है कि उन्हें हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सलमान को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर चेतावनी भी दी है।
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में राकेश टिकैत ने कहा, “वो एक समाज से जुड़ा मामला है। उनको माफी मांग लेनी चाहिए। जो हीरो हैं ये (सलमान खान)। उनके समाज के किसी भी मंदिर में जाकर ये कहना चाहिए कि भूलचूक हमसे हुई। उससे उस समाज का भी सम्मान रह जाएगा। नहीं तो भाई जेल में बंद है। बदमाश आदमी (लॉरेंस बिश्नोई) है। क्या पता कहां टपकवा दे।”
सलमान खान ईमानदारी से मांगें माफी
किसान नेता ने कहा कि बिश्नोई समाज के लोग पर्यावरण प्रेमी हैं। वे जंगली जानवरों खासकर हिरण की रक्षा करते हैं। सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अपनी गलतियों को स्वीकार करने में बुराई नहीं है। अगर सलमान खान ईमानदारी से माफी मांगते हैं तो इससे न केवल उन्हें फायदा होगा बल्कि बिश्नोई समुदाय की गरिमा भी बनी रहेगी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई है सलमान खान की सुरक्षा
बता दें कि सलमान खान पर राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। मामला काफी समय कोर्ट में चला। इसी मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। उसके गिरोह के लोगों ने सलमान के घर के बाहर गोलीबारी भी की है।
पिछले दिनों मुंबई में सलमान खान के करीबी करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। वह एनसीपी (अजीत पवार) के बड़े नेता थे। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- यमुना में डुबकी और हॉस्पिटल पहुंचे BJP चीफ, बॉडी में खुजली-नहीं ले पा रहे सांस