सार

केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच चौथे दौर की वार्ता के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। काफी संख्या में किसान दिल्ली के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।

 

Farmers Protest for MSP: एमएसपी गारंटी कानून की मांग कर रहे लाखों किसान दिल्ली के बॉर्डर्स पर डटे हुए हैं। एक युवा किसान की गोली लगने से मौत के बाद किसानों ने दिल्ली कूच को स्थगित कर दिया है। किसानों ने युवा किसान शुभकरन सिंह की खनौरी बॉर्डर पर मौत के बाद अपनी दिल्ली कूच को रोक दिया था।

संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को ऐलान किया कि कल यानी शुक्रवार को देशभर में ब्लैक डे मनाया जाएगा। पूरे देश का किसान अब विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा है। किसान नेताओं ने बताया कि 26 फरवरी को किसान ट्र्रैक्टर मार्च निकालेंगे। 14 मार्च को रामलीला मैदान में किसानों का प्रदर्शन होगा। केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच चौथे दौर की वार्ता के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। काफी संख्या में किसान दिल्ली के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।

एमएसपी सहित अन्य मांगों पर अड़े किसान…

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रस्ताव किसानों की मांगों और उसके आंदोलन को दिशाहीन करना है। एसकेएम ने कहा कि सरकार का किसानों की मांगों से भटकाने वाला प्रस्ताव किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। बीजेपी ने 2014 के आम चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि सभी 23 फसलों की एमएसपी गारंटी देगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने जोर देकर कहा कि यह खरीद स्वामीनाथन आयोग के सी2+50 प्रतिशत एमएसपी या न्यूनतम समर्थन मूल्य फार्मूले पर आधारित होनी चाहिए न कि मौजूदा ए2+एफएल+50 प्रतिशत पद्धति पर होनी चाहिए।

दरअसल, भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल और किसानों के बीच चार राउंड की वार्ता हो चुकी है। केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच हुई चौथे राउंड की वार्ता में मोदी सरकार की ओर से पांच फसलों पर पांच साल के लिए पुरानी एमएसपी गारंटी के प्रस्ताव को संयुक्त किसान मोर्चा ने खारिज कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…