गुवाहाटी में न्यूज एंकर रितुमोनी रॉय ऑफिस में मृत मिलीं। दिसंबर में उनकी शादी होने वाली थी और इन्विटेशन भी भेजे जा चुके थे। लाश के पास मिला नोट संकेत देता है कि यह आत्महत्या हो सकती है, हालांकि पुलिस हत्या समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
गुवाहाटी/नई दिल्ली। असम की राजधानी गुवाहाटी में एक लोकल न्यूज पोर्टल में बतौर एंकर काम करने वाली युवा महिला पत्रकार सोमवार सुबह अपने ऑफिस के अंदर मृत पाई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले महीने यानी दिसंबर में उसकी शादी होनेवाली थी। हालांकि, शादी के बंधन में बंधने के 11 दिन पहले ही उसकी मौत ने सभी को चौंका दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ये खुदकुशी है या मर्डर।
भेजे जा चुके थे शादी के इन्विटेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितुमोनी रॉय नाम की महिला एंकर की शादी के इनविटेशन मेहमानों को पहले ही भेजे जा चुके थे। बताया जा रहा है कि घटना से ठीक एक रात पहले रितुमोनी एक दोस्त के घर प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुई थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रितुमोनी बाद में ऑफिस लौटी और उसी रात उसकी लाश मिली।
23 नवंबर को काम पर आई पर घर नहीं लौटी
शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि रितुमोनी 23 नवंबर को काम पर आई थी, लेकिन उस रात अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद घर नहीं लौटीं। बाद में सुबह ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों को उसकी डेड बॉडी मिली। पुलिस को मौके से एक नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था, "यह सबके भले के लिए है। सॉरी।"
परिजनों ने जताया एक बड़ा अंदेशा
रितुमोनी ने अपनी मौजूदा वर्कप्लेस जॉइन करने से पहले दूसरे डिजिटल मीडिया ऑर्गनाइजेशन के साथ काम किया था। परिवार के सूत्रों ने कथित सुसाइड के पीछे एक संभावित फाइनेंशियल एंगल का इशारा किया है। पुलिस फिलहाल केस दर्ज कर सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250.
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 9999666555 , TISS iCall: 022-25521111, मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।


