सार

दुनिया के ज्यादातर देशों ने अपनी सीमाओं को बंद कर रखा है, साथ ही उड़ानों पर भी रोक लगाया है। ऐसे में कई देशों के नागरिक दूसरे देशों में भी फंसे हैं। ऐसे में एयर इंडिया ने भारत में फंसे यूरोप के नागरिकों और राहत सामग्री को पहुंचाने के लिए विशेष उड़ाने संचालित कीं। 

नई दिल्ली. दुनियाभर के 200 देशों में कोरोना वायरस का कहर है। पूरी दुनिया इस अदृश्य दुश्मन से जंग लड़ रही है। ऐसे में भारत समेत कई देश दूसरों की मदद कर मिसाल पेश कर रहे हैं। भारत के इस कदम का पाकिस्तान भी मुरीद हो गया। दरअसल, दुनिया के ज्यादातर देशों ने अपनी सीमाओं को बंद कर रखा है, साथ ही उड़ानों पर भी रोक लगाया है। ऐसे में कई देशों के नागरिक दूसरे देशों में भी फंसे हैं। ऐसे में एयर इंडिया ने भारत में फंसे यूरोप के नागरिकों और राहत सामग्री को पहुंचाने के लिए विशेष उड़ाने संचालित कीं। एयर इंडिया के इस कदम की पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने तारीफ की है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एयर इंडिया के विशेष उड़ानों के कप्तानों में से एक ने बताया, जब पाकिस्तान एटीसी की ओर से हमारी तारीफ की गई तो यह क्षण हमारे और पूरे एयर इंडिया चालक दल के लिए गर्व भरा था। 

पाकिस्तान रीजन से गुजरे थे विमान
भारतीय विमान ने यूरोप में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए राहत उड़ान भरी थी। कप्तान के मुताबिक, जैसे ही विमान ने पाकिस्तान के रीजन में प्रवेश किया तो हमारा 'अस्सलाम अलैकुम! से स्वागत किया गया। 

इसके बाद पाकिस्तान के एटीसी के कप्तान ने कहा, यह कराची का कंट्रोल है। हमें आप पर गर्व है कि आप इस महामारी में उड़ाने संचालित कर रहे हैं, गुड लक। इस पर एयर इंडिया के कप्तान ने कहा, बहुत बहुत धन्यवाद। 

ईरान का रडार खोजने में की मदद
इतना ही नहीं जब एयरइंडिया के कप्तान ने पाकिस्तान एटीसी से पूछा कि उन्हें ईरान के हवाई क्षेत्र के लिए अगला रडार नहीं मिला है। इसके बाद पाकिस्तान एटीसी द्वारा ईरान के तेहरान में दोनों भारतीय विमानों की स्थिति के बारे में जानकारी दी। एयर इंडिया ने मुंबई और दिल्ली से दो विमानों से यूरोप और कनाडा के नागरिकों के लिए उड़ानें भरी थीं।