सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया ई-फाइलिंग पोर्टल शुरू होने के बाद आ रही दिक्कतों और करीब 2.5 महीने बाद भी पोर्टल की गड़बडि़यों का समाधान नहीं किए जाने पर नोटिस भेजकर बुलाया था। 

नई दिल्ली। इनकम टैक्स की नई वेबसाइट में आ रही दिक्कतों को लेकर सोमवार को इन्फोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख वित्त मंत्रालय में पेश हुए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया ई-फाइलिंग पोर्टल शुरू होने के बाद आ रही दिक्कतों और करीब 2.5 महीने बाद भी पोर्टल की गड़बडि़यों का समाधान नहीं किए जाने पर नोटिस भेजकर बुलाया था। 
वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री ने इंफोसिस के एमडी सलिल पारेख के साथ हुई मीटिंग में सरकार और करदाताओं की गहरी निराशा से अवगत कराया और चिंता जताया है। 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल की वर्तमान कार्यक्षमता पर करदाताओं के सामने आने वाले दिक्कतों को 15 सितंबर, 2021 तक टीम द्वारा हल किया जाना चाहिए।

750 लोग इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे, जल्द सबकुछ सही हो जाएगा

इंफोसिस के एमडी सलिल पारेख ने बताया कि वह और उनकी टीम पोर्टल के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 750 से अधिक टीम के सदस्य इस परियोजना पर काम कर रहे हैं और इंफोसिस के सीओओ प्रवीण राव व्यक्तिगत रूप से इस परियोजना की देखरेख कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

National Monetisation Pipeline का ऐलानः रेलवे, सड़क, बिजली के असेट्स से छह लाख करोड़ रुपये कमाएगी सरकार

Taliban की धमकीः 31 अगस्त के बाद सेना रही तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे America

Afghanistan मुद्दे पर घिरी सरकार, बुलाएगी ऑल पार्टी मीटिंग, बताएगी लाखों करोड़ रुपये के investment का क्या है भविष्य

भीमा कोरेगांव हिंसाः NIA चार्जशीट में JNU छात्रों का जिक्र, देश के खिलाफ युद्ध चाहते थे एल्गार परिषद-माओवादी