सार

इस दूरी के मद्देनजर शुक्रवार को न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को स्थगित कर दी है। तिलक नगर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का न्यायालय ने आदेश दिया है। 

बेंगलुरु: चुनावी बॉन्ड के जरिए करोड़ों रुपये की वसूली के आरोप के मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने दिया है। जन अधिकार संघर्ष परिषद के आदर्श आर. अय्यर ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इस दूरी के मद्देनजर शुक्रवार को न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को स्थगित कर दी है। तिलक नगर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का न्यायालय ने आदेश दिया है। मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई.विजयेन्द्र, भाजपा नेता नलिन कुमार कटील, केंद्र और राज्य भाजपा कार्यालय और ईडी विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। 2019 अप्रैल महीने से 2022 अगस्त महीने तक उद्योगपति अनिल अग्रवाल की कंपनी से करीब 230 करोड़ रुपये और अरबिंदो फार्मा कंपनी से 49 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के जरिए वसूली की गई है, ऐसा शिकायत में बताया गया है।

 

निर्मला को हटाओ, इस्तीफा मांगो, चुनावी बॉन्ड के जरिए वसूली मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी एफआईआर दर्ज हुई है। अब क्या वे इस्तीफा देंगी? भाजपा वाले पहले कुमारस्वामी, निर्मला सीतारमण को कुर्सी से हटाएँ। उसके बाद मेरा इस्तीफा मांगें, ऐसा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है।