अमृतसर से बिहार के सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया। खुद को बचाने के लिए कई यात्रियों को चलती ट्रेन से छलांग लगानी पड़ी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और रेलवे स्टाफ ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
Amritsar Sahrasa Janseva Express Fire: अमृतसर से बिहार के सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया। खुद को बचाने के लिए कई यात्रियों को चलती ट्रेन से छलांग लगानी पड़ी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और रेलवे स्टाफ ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आग की वजह से ट्रेन का एक डिब्बा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के पास ट्रेन में लगी आग
ट्रेन संख्या 14618 जब अमृतसर से सहरसा की ओर जा रही थी तो सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के पास ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई। यात्रियों ने जैसे ही कोच से आग की लपटें और धुआं निकलते देखा, वो घबरा गए। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। उत्तर रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर विनोद भाटिया के मुताबिक, "सुबह करीब 7:30 बजे अमृतसर से सहरसा जाने वाली यह ट्रेन जब सरहिंद स्टेशन से गुजर रही थी, तो आग और धुआं देखा गया। जले हुए कोच को अलग कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सिर्फ एक यात्री 30-40% तक जला है।
जली बोगी को निकाल बाकी ट्रेन सहरसा रवाना हुई
आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन की हर एक बोगी की अच्छी तरह जांच की गई। जले हुए कोच को ट्रेन से अलग कर बाकी बोगियों को सहरसा के लिए रवाना किया गया। रेलवे के मुताबिक, इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन पूरी तरह जांच होने के बाद ही असली वजह सामने आएगी। छठ पूजा से ठीक पहले हुई इस घटना ने एक बार फिर ट्रेनों में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर तब, जबकि छठ के मौके पर ट्रेनों में भारी भीड़ होनेवाली है। देश के कोने-कोने से लोग छठ मनाने के लिए यूपी-बिहार की ट्रेनें पकड़ रहे हैं। बता दें कि 18 अक्टूबर को अमृतसर-सहरसा रूट पर एक और ट्रेन में आग लग गई थी। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावित डिब्बों को अलग कर यात्रियों को बचाया था।
