सार

समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने 23 कैटेरीज में यूथ्स को सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान पीएम मोदी ने युवा अवार्डधारियों से हल्के-फुल्के अंदाज में बात भी की। बातचीत के क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं।

 

First National Content creators Award 2024: देश के पहले कंटेंट क्रिएटर्स अवार्ड्स समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। नई दिल्ली के भारत मंडपम में इस समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने 23 कैटेरीज में यूथ्स को सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान पीएम मोदी ने युवा अवार्डधारियों से हल्के-फुल्के अंदाज में बात भी की। बातचीत के क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं।

 

 

 

 

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह अवार्ड युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए है। पहली बार ऐसा आयोजन हो रहा है जिससे ऐसे लोगों को सम्मान मिल पा रहा है जो कुछ इनोवेटिव और समाज में बदलाव लाने के प्रयास में लगे हुए हैं। यह नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है। कंटेंट क्रिएटर्स से पीएम मोदी ने कहा कि देश आपको बड़ी आशा से देख रहा है। आपका कंटेंट पूरे भारत में जबरदस्त इंपेक्ट क्रियेट कर रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:

भारतीयों को धोखा देकर रूसी सेना में भर्ती किए जाने के 35 मामले आए सामने, भारत सरकार ने रूस के सामने उठाया मुद्दा