सार
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राम लहर और तेज होती जा रही है। इस वक्त नए-नए राम भजन भी सुनने और देखने को मिल रहे हैं।
#RamBhajan. अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होना निश्चित हुआ है। इस ऐतिहासिक दिन के लिए पूरे देश में तैयारियां की जा रही हैं। प्रभु राम को लेकर श्रद्धालुओं और भक्तों में किस तरह का उत्साह है, इसे जानने के लिए नए-नए राम भजन को सुना जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, यह वीडियो पंजाबी भाषा में प्रभु राम के भजन का है। जिसे सभी भाषाओं के लोग पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि जो भी यह वीडियो देख रहा है, वह फॉरवर्ड कर रहा है। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मन की बात में पीएम मोदी ने शेयर किया #Rambhajan
पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले युवाओं से अपील की कि सोशल मीडिया को राममय किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने 31 दिसंबर को मन की बात कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। पीएम ने भगवान राम को समर्पित गीतों को इसका एक बेहतरीन जरिया बताते हुए अपील की है कि #ShriRamBhajan के जरिए प्रभु श्रीराम के भजनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाए। पीएम ने कहा कि कला की दुनिया ने अलग तरीके से राम मंदिर के लिए नए-नए गीत, भजन, कविताएं लिखी हैं। पूरे देश के लोग हैशटैग रामभजन के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करें।
कैसी चल रही है प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल आ गया है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मंदिर के सामने खुले मंच पर लोगों के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। एक केंद्रीय शिखर बनाया जाएगा जबकि दो पार्श्व शिखर होंगे। कार्यक्रम के दौरान 6000 कुर्सियां लगाई जाएंगी और यह व्यवस्था ऐसी होगी कि सभी को मंदिर के दर्शन होते रहेंगे।
यह भी पढ़ें