सार
बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी के आरोप भी लग रहे हैं। मौके पर पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं होने की शिकायत है।
चेन्नई: चेन्नई में वायुसेना एयर शो के दौरान हुई त्रासदी में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मौत की वजह लू लगना है। 96 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। डिहाइड्रेशन के कारण 250 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए।
मरीना बीच पर एयर शो देखने के लिए लगभग 13 लाख लोग पहुंचे थे। हजारों लोग कल सुबह 8 बजे से ही मरीना बीच पर जमा होने लगे थे। सुबह 11 बजे तक मरीना बीच पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। तेज धूप से बचने के लिए कुछ लोग अपने साथ छाते और पानी की बोतलें लेकर आए थे। लेकिन हजारों लोग बिना किसी तैयारी के ही पहुंचे थे। बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी के आरोप भी लग रहे हैं। मौके पर पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं होने की शिकायत है।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों को वहां से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई लोगों को अपने वाहनों तक पहुंचने के लिए तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। इस दौरान कई बच्चे थक कर चूर हो गए। सुरक्षा व्यवस्था में 6500 पुलिसकर्मी और 1500 होमगार्ड तैनात थे, लेकिन भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका। इस घटना को लेकर डीएमके सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।