सार
परी के पिता ने बताया कि तेज बुखार से उनकी पांच महीने की बेटी तप रही थी। बुखार को देखते हुए उसे दिलशाद गार्डन के नेहरू बाल चिकित्सालय में ले गया। वहां उसको कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
नई दिल्ली। कोविड से कम होते मामलों के बीच बच्चे भी संक्रमित होने लगे हैं। राजधानी क्षेत्र में एक सप्ताह तक जीवन-मौत से जूझते हुए पांच महीने की परी को कोरोना ने हरा दिया। परी 6 मई को संक्रमित हुई थी।
तेज बुखार होने पर बाल चिकित्सालय ले गए थे परिजन
परी के पिता ने बताया कि तेज बुखार से उनकी पांच महीने की बेटी तप रही थी। बुखार को देखते हुए उसे दिलशाद गार्डन के नेहरू बाल चिकित्सालय में ले गया। वहां उसको कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई
जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया
बाल चिकित्सालय में पांच महीने की बच्ची के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां इलाज चल रहा था।
एक सप्ताह से थी वेंटिलेटर पर
परी के पिता ने बताया कि अस्पताल में उसकी हालत बिगड़ने पर छह मई को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। एक सप्ताह तक वह वहां वेंटिलेटर पर ही 12 मई को बताया गया कि वह नहीं रही। बच्ची का सीमापुरी क्षेत्र में अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें...
वैक्सीन से जूझ रहे भारत में कैसे 216 करोड़ वैक्सीन प्रोडक्शन दिसंबर तक हो सकेगा...जानिए हकीकत
कोरोना से त्राहिमाम, देशवासियों की मदद क्यों नहीं कर पा रहे एनजीओ, किस कानून का सता रहा डर?