Flight Chaos at Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी आने से उड़ानें प्रभावित हुईं। कई फ्लाइट्स ज्यादा देरी से चलीं जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Flight Chaos at Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो गया। इसके चलते कई उड़ानें एक घंटे से ज्यादा देरी से चलीं और 100 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।

यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

तकनीकी दिक्कत के बाद एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से हर दिन 1,500 से ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं।वहां मौजूद यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई। लोगों को बताया गया कि तकनीकी टीम एटीसी सिस्टम की खराबी को ठीक करने में लगी हुई है। एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि जल्द ही उड़ान संचालन सामान्य हो जाएगा। एक यात्री ने बताया कि उनका विमान आधे घंटे से ज्यादा समय तक रनवे पर रुका रहा। चालक दल ने देरी की वजह एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्रणाली में आई तकनीकी दिक्कत बताई।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम बैन: सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं, केंद्र से मांगा जवाब

बुधवार को डेढ़ घंटे तक चेक-इन में दिक्कत झेलनी पड़ी थी

इस खराबी के कारण कुछ समय के लिए उड़ान प्रभावित रहा। इससे बोर्डिंग गेट पर यात्रियों की भीड़ लग गई। हालांकि अब तक एयरलाइंस की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर एयर इंडिया की उड़ान के लिए पहुंचे यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे तक चेक-इन में दिक्कत झेलनी पड़ी थी। एयर इंडिया की चेक-इन प्रणाली का सर्वर पूरी तरह ठप हो गया था।