सार

आध्यात्मिक नेता और धर्मगुरु सद्गुरु फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल देखने कतर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच शानदार मुकाबला हुआ है। फुटबॉल की जीत हुई है।
 

नई दिल्ली। फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल रविवार को कतर में खेला गया। आध्यात्मिक नेता और धर्मगुरु सद्गुरु भी फाइनल मैच देखने पहुंचे। फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच शानदार मुकाबला हुआ। अर्जेंटीना को जीत मिली। सद्गुरु ने कहा कि यह मैच फुटबॉल की जीत है। 

मैच खत्म होने के बाद सद्गुरु ने ट्वीट कर कहा है कि फीफा विश्व कप का बेहतरीन समापन हुआ है। फुटबॉल की जीत हुई है। हाई कैलिबर गेम के लिए अर्जेंटीना और फ्रांस को बधाई। दरअसल, तय वक्त (90 मिनट) में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच स्कोर बराबर था। एक्स्ट्रा टाइम में भी फैसला नहीं हो सका और स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया।

 

 

 

#ScoreForSoil कैंपेन में बॉल को मारा किक
मिट्टी बचाओ आंदोलन (Save Soil Movement) की अगुवाई कर रहे सद्गुरु ने मैच से पहले #ScoreForSoil कैंपेन में बॉल को किक मारा। यह कैंपेन फुटबॉल विश्व कप की पृष्ठभूमि में शुरू किया गया है। इसमें लोगों को मिट्टी बचाओ आंदोलन के समर्थन में अपने सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: चीन सीमा पर सालभर रही तनातनी, विक्रांत से लेकर प्रचंड तक, इन हथियारों से बढ़ी सेना की ताकत

गौरतलब है कि सद्गुरु ने मिट्टी के क्षरण को रोकने के लिए पूरी दुनिया में मिट्टी बचाओ आंदोलन शुरू किया है। इस आंदोलन से दुनिया का ध्यान मिट्टी बचाने की ओर आकर्षित हुआ है। आंदोलन द्वारा विश्व के सभी देशों से मिट्टी बचाने के लिए जरूरी नीति अपनाने का आग्रह किया जा रहा है। इसके साथ ही दुनिया भर में कृषि मिट्टी में 3-6% जैविक सामग्री को अनिवार्य करने का आग्रह भी किया जा रहा है। सद्गुरु ने मिट्टी बचाओ आंदोलन के लिए दुनियाभर में बाइक यात्रा भी की थी।

यह भी पढ़ें- Good Roads के जरिये रोजगार के अवसर, अंगूर-प्याज और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी आएगा बूम, गडकरी की नई प्लानिंग