Viral Video: क्रिस और फ्लो नाम के एक ट्रैवल कपल ने हाल ही में भारत के फर्स्ट क्लास ट्रेन से सफर किया। उन्होंने अपने फॉलोअर्स को भारत में फर्स्ट क्लास ट्रेन यात्रा का अनुभव कैसा होता है। कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Viral Video: भारत में ट्रेन यात्रा लाखों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है। चाहे सफर छोटा हो या लंबा लोग आज भी ट्रेन से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं। ट्रेन में बैठकर दूसरों से बात करना और सफर का मजा लेना लोगों की पहली पसंद है। हाल ही में क्रिस और फ्लो नाम का एक ट्रैवल कपल, जिन्होंने 35 से ज्यादा देशों की यात्रा की है, ने अपने फॉलोअर्स को दिखाया कि भारत में फर्स्ट क्लास ट्रेन यात्रा कैसी होती है।

एयर-कंडीशन के फर्स्ट क्लास स्लीपर में किया सफर

इस कपल ने जयपुर से आगरा तक का चार घंटे का सफर एयर-कंडीशन फर्स्ट क्लास स्लीपर में किया। उन्होंने अपने अनुभव को इंस्टाग्राम पर वीडियो में साझा किया। उन्होंने बताया, “कैबिन बहुत ही आरामदायक और बेहतरीन है। इसमें दो बिस्तर हैं, एक सुंदर शीशा और बैग रखने के लिए पर्याप्त जगह है। खिड़की पर पर्दा लगा हुआ है और कोट टांगने के लिए हैंगर भी मौजूद है। सफर के दौरान उन्होंने अपने कैबिन का पूरा वीडियो दिखाया।

यह भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल ना मिलने पर व्हाइट हाउस को कुछ यूं लगी मिर्ची

सिर्फ 28 डॉलर में मिला था टिकट

कपल ने बताया कि यह सब उन्हें सिर्फ 28 डॉलर में मिला। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी यात्रियों के लिए इन ट्रेनों की टिकट लेना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, “सिड का बहुत धन्यवाद, जिससे हम नार्वे क्रूज में मिले, उन्होंने हमारे लिए टिकट लेने में मदद की।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग ट्रेन की सुविधा और सस्ते दाम देखकर हैरान रह गए। एक यूजर ने लिखा, “बहुत अच्छा। मैं भी एक दिन फर्स्ट क्लास में यात्रा करना चाहता हूं।”