सार

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण कश्मीर में एक के बाद एक हुए एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

Jammu Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण कश्मीर में एक के बाद एक हुए एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पुलिस ने कहा कि अवंतीपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए जबकि बिजबेहरा इलाके में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हमले सहित कई घटनाओं में शामिल था।

फियादीन हमले के लिए जा रहा था मारा गया मुख्तार भट

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकवादियों में मारा गया एक आतंकवादी मुख्तार भट लश्कर का कमांडर था। वह मारे गए दो अन्य आतंकवादियों के साथ फियादीन हमले के लिए जा रहा था। विजय कुमार ने बताया कि वह सुरक्षा बलों के कैंप पर फियादीन हमला करने जा रहा था उसके पहले एनकाउंटर में दो साथियों के साथ मारा गया। उसके पास से एक एके-74 राइफल, एक एके-56 राइफल और एक पिस्टल बरामद किया गया है। इस एनकाउंटर से अवंतीपोरा पुलिस और सेना ने एक बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया है। कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि मुख्तार भट, सीआरपीएफ के एक एएसआई व दो आरपीएफ जवानों की हत्या समेत कई आतंकी वारदातों में शामिल था।

जम्मू-कश्मीर में नए सिरे से टेरर मॉड्यूल खड़ा हो रहा

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने के लिए नए सिरे से मॉड्यूल तैयार कराने की साजिश रचनी शुरू कर दी है। अब ड्रोन के जरिए हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी का 'नया खेल' शुरू कर दिया है। सोमवार को राज्य में एक आतंकी मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया गया था। इसी के तहत हथियारों व विस्फोटकों की सप्लाई के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस साजिश में शामिल दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें:

मोरबी हादसे की इस तस्वीर ने किया निःशब्दः मासूम के सिर पर हाथ रख PM शायद सोचने लगे कि क्या कहकर दिलासा दिलाऊं

कंधे पर हाथ रख पीएम ने बढ़ाया घायलों का हौंसला, मोदी ने इनसे सुनी उस खौफनाक मंजर की कहानी