सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को 69 साल के हो गए हैं उनके जन्मदिन पर ढेरो बधाई संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहें हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री को पक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। जन्मदिन पर मोदी केवडिया में रैली में पहुंचे। वहां उन्होंने कहा, "मैं कैमरामैन से कहूंगा कि मेरी तस्वीर तो बहुत निकाल ली, अब जरा इस जनसागर और जलसागर के संगम की तस्वीर निकालें।" 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को 69 साल के हो गए हैं उनके जन्मदिन पर ढेरो बधाई संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहें हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री को पक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। जन्मदिन पर मोदी केवडिया में रैली में पहुंचे। वहां उन्होंने कहा, "मैं कैमरामैन से कहूंगा कि मेरी तस्वीर तो बहुत निकाल ली, अब जरा इस जनसागर और जलसागर के संगम की तस्वीर निकालें।" 

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।’
 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की अगुवाई में दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है और भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है।

कांग्रेस: ​​पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। वह उसके स्वस्थ, खुशहाल और लंबे जीवन की कामना करती है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने बंगाली में लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।''

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर बधाई दी। विदेश मंत्री ने लिखा कि पीएम मोदी की अगुवाई में एक नया इंडिया बन रहा है, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर पीएम को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि भारत को विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य हम आपके नेतृत्व में पूरा करें, ऐसी शुभकामनाएं। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 69 वें जन्मदिन पर मंगलवार को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नयी ऊंचाइयों को छू रहा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 69वें जन्मदिन की बधाई दी और उनकी अच्छी सेहत एवं खुशहाली की कामना की। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी को उनके 69वें जन्मदिन की बधाई। कामना करता हूं कि वह सदा स्वस्थ और खुश रहें।’’