- Home
- National News
- इंडिया स्टैक ने नागरिकों के जीवन को बदल दिया है, सरकार तथा डिजिटल नागरिकों के बीच किया विश्वास कायम: राजीव चन्द्रशेखर
इंडिया स्टैक ने नागरिकों के जीवन को बदल दिया है, सरकार तथा डिजिटल नागरिकों के बीच किया विश्वास कायम: राजीव चन्द्रशेखर
- FB
- TW
- Linkdin
कई मुद्दों पर अलग-अलग बातचीत
केंद्रीय मंत्री ने बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और तुर्किये के डेलीगेशन कई मुद्दों पर अलग-अलग बातचीत की। द्विपक्षीय वार्ता में सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट आवश्यकताओं के बारे में भी बात की है।
बांग्लादेश के साथ साइबर सिक्योरिटी, स्किलिंग का सहयोग
केंद्रीय मंत्री ने बांग्लादेश के आईटीसी मंत्री जुनैद अहमद पलक से इंडिया स्टैक, साइबर सिक्योरिटी, स्किल को लेकर संभावित सहयोग को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच साझेदारी दक्षिण एशिया के बारे में कहानियों को फिर से लिखेगी।
फ्रांस के डेलीगेशन से डिजिटल टेक्नोलॉजी में सहयोग पर बातचीत
राजीव चंद्रशेखर ने फ्रांस के डिजिटल मामलों के मंत्रालय के अंबेसेडर हेनरी वर्डियर से डिजिटल टेक्नोलॉजी और एआई टेक्नोलॉजी के लिए आपसी सहयोग पर चर्चा की है। इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनों पक्षों ने एआई टेक्नोलॉजी से नागरिकों के जीवन में कैसे बदलाव आ रहे, इस पर बातचीत की है। मंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि न्यू इंडिया ने एआई में भारी निवेश किया है। भारत और फ्रांस जैसे समान विचारधारा वाले साझेदारों के लिए उन देशों की मदद करने का अवसर है जो इंडिया स्टैक जैसे डीपीआई के माध्यम से अपनी सरकार और अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाना चाहते हैं।
तुर्किये और दक्षिण कोरिया के मंत्रीस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से भी वार्ता
तुर्किये और दक्षिण कोरिया के मंत्रीस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से भी वार्ता
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तुर्किए और दक्षिण कोरिया के मंत्रीस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से भी द्विपक्षीय वार्ता की है। तुर्किए के प्रतिनिधिमंडल में शामिल उद्योग एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मेहमत फातिह कासिर से भविष्य की टेक्नोलॉजी में दूसरे देशों के सहयोग और योगदान पर चर्चा की गई। वार्ता के दौरान राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रौद्योगिकी का भविष्य कुछ देशों या कंपनियों द्वारा तय नहीं किया जा सकता। इसे और व्यापक व समावेशी बनाने के लिए सबको साथ लेना होगा।
दोनों देशों के बीच साझेदारी के बढ़ने से दुनिया पर बड़ा प्रभाव
जबकि दक्षिण कोरिया के विज्ञान एवं आईटीसी मंत्रालय के उप मंत्री डॉ.जिन-बे होंग के साथ मीटिंग में राजीव चंद्रशेखर ने इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच गहरे संबंधों पर चर्चा की है। चन्द्रशेखर ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी के बढ़ने से दुनिया पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: