सार

'वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी' पर तीन दिन तक चलने वाली जी-20 की बैठक कोलकाता में शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल हुईं।   
 

कोलकाता। 'वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी' पर जी-20 की बैठक सोमवार को कोलकाता में शुरू हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास को मानवीय चेहरा देने में विश्वास करती है।

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने 1.2 करोड़ नौकरियां सृजित की हैं। बंगाल की जीडीपी को कई गुना बढ़ाया है। बंगाल में लोग धर्म, जाति और भाषाओं के अंतर के बावजूद एकजुट होकर रह रहे हैं। हमने महिलाओं, किसानों और एमएसएमई को सशक्त बनाया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए 'आपके द्वार पर सरकार' कार्यक्रम शुरू किया है कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

तीन दिन चलेगी जी-20 की बैठक 
कोलकाता में जी-20 की बैठक तीन दिन चलेगी। इस दौरान डिजिटल फाइनेंशियल इनक्लूजन, रेमिटेंस  कॉस्ट और एसएमई फाइनेंस अवेलेबिलिटी के सिद्धांतों पर चर्चा होगी। G20 बैठक में 12 अंतरराष्ट्रीय वक्ता भाग ले रहे हैं। इनमें विश्व बैंक, सिंगापुर, फ्रांस और एस्टोनिया के मोनेटरी अथॉरिटी के सीनियर अधिकारी शामिल हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सीईओ सौरभ गर्ग और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे भी सत्रों को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें- प्रवासी भारतीय सम्मेलन@इंदौर: PM मोदी हुए शामिल-'स्वदेशो भुवनत्रयम् यानी पूरा संसार ही हमारा स्वदेश है'

जी20 की बैठक को ध्यान में रखकर कोलकाता में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर को सजाया गया है। विदेश से आए मेहमानों के लिए रिवर क्रूज, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दर्शनीय स्थलों की यात्रा और रात्रिभोज की व्यवस्था की गई है। भारत ने नवंबर में G20 की अध्यक्षता ग्रहण किया था। इस साल भारत में जी 20 की कई बैठकें होंगी। 9-10 सितंबर को जी20 का शिखर सम्मेलन होगा।

यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे ये 10 NRI, कोई मशहूर शेफ तो कोई मल्टीनेशनल कंपनी का CEO