- Home
- National News
- केरल में शुरू हुई G20 Sherpa Meeting, दुनिया के विकास और चुनौतियों पर हो रही बात, नंदन नीलेकणि ने रखे अपने विचार
केरल में शुरू हुई G20 Sherpa Meeting, दुनिया के विकास और चुनौतियों पर हो रही बात, नंदन नीलेकणि ने रखे अपने विचार
- FB
- TW
- Linkdin
बैठक की अध्यक्षता भारत के शेरपा अमिताभ कांत कर रहे हैं। इसमें दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, 9 आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 120 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी है। कुमारकोम गांव में दुनियाभर से आए मेहमानों का शानदार स्वागत किया गया।
चार दिन तक चलने वाली बैठक में दुनिया की आर्थिक और विकास से जुड़ी प्राथमिकताओं चर्चा होगी। इसके साथ ही इस वक्त दुनिया के सामने जो चुनौतियां हैं उनसे किस तरह मिलकर निपटा जाए इसको लेकर भी बात हो रही है।
शेरपा ट्रैक के भीतर 13 कार्यकारी समूहों के तहत किए जा रहे काम की भी बैठक में समीक्षा की जा रही है। बैठक के दौरान हो रहे विचार-विमर्श सितंबर 2023 में नई दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले नेताओं की घोषणा का आधार बनेंगे।
दूसरी G20 शेरपा बैठक 30 मार्च को डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (DPI) और ग्रीन डेवलपमेंट पर दो हाई लेवल साइड इवेंट्स के साथ शुरू हुई। DPI का आयोजन NASSCOM, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और डिजिटल इम्पैक्ट एलायंस (DIAL) के साथ साझेदारी में किया गया है।
DPI में इंफोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सह-संस्थापक और अध्यक्ष नंदन नीलेकणि, यूरोपीय संघ के अंतरराष्ट्रीय बाजार के आयुक्त थियरी ब्रेटन, डिजिटल इम्पैक्ट एलायंस के प्रबंध निदेशक प्रिया वोरा और एकस्टेप फाउंडेशन के सीटीओ और आधार के पूर्व मुख्य वास्तुकार प्रमोद वर्मा ने अपने विचार रखे।
साइड इवेंट ग्रीन डेवलपमेंट का आयोजन भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर के ऑफिस और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। इसमें कोलंबिया विश्वविद्यालय के सेंटर फोर सस्टेनेबल डेवलपमेंट विभाग के डायरेक्टर जेफरी सैक्स और अविनाश परसॉड अपने विचार रखेंगे। अविनाश निवेश और वित्तीय सेवाओं पर बारबाडोस के प्रधानमंत्री के विशेष दूत हैं।