सार

क्रोएशिया, स्पेन, इंडोनेशिया, चीन, सऊदी अरेबिया के विदेश मंत्री गुरुवार को भारत पहुंचे। यह सभी जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में दिल्ली पहुंचे है। यह बैठक 1 से 2 मार्च तक चलेगी।

नई दिल्ली. क्रोएशिया, स्पेन, इंडोनेशिया, चीन, सऊदी अरेबिया के विदेश मंत्री गुरुवार को भारत पहुंचे। यह सभी जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में दिल्ली पहुंचे है। यह बैठक 1 से 2 मार्च तक चलेगी।

विदेश मंत्रियों के नाम?
सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान, चीन के किन गैंग, इंडोनेशिया के रेटनो मरसुदी, स्पेन के जोस मैनुअल अल्ब्रास ब्यूनो, क्रोएशिया के विदेश मंत्री गोर्डन रैडम गुरुवार को भारत पहुंचे हैं। इनके अलावा WTO के डायरेक्टर जनरल नगोजी ओकोंजो इवेला गुरुवार को दिल्ली पहुंचे हैं।

इनसे पहले बुधवार को यूएई के विदेश मामलो और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शेख अब्दुल्लाह बिन जायद अल नहायन , इजिप्ट के विदेश मंत्री समेह शोक्रे और अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटोनी बिलिंकन बुधवार को भारत पहुंचे हैं।

इसके पहले बुधवार को कनाडा, अर्जेंटीना, नीदरलैंड, सिंगापुर और बांग्लादेश के विदेश मंत्री दिल्ली बैठक में पहुंचे थे।

यह बैठक राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में होना है। इसमें 40 लोग अन्य देशों से पहुंचे हैं। इससे पहले बेंगलौर में भी पहले मंत्री स्तर की बैठक हो चुकी है।