सार

नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन की हर तरफ तारीफ हो रही है। बालीवुड भी इस आयोजन को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहा।

G20 Summit 2023: नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन की हर तरफ तारीफ हो रही है। बालीवुड भी इस आयोजन को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहा। किंग खान के बाद अब अक्षय कुमार ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। रविवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने इस सफलता के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है। इससे पहले शाहरुख खान ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ेगा।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर कहा, 'एक दुनिया, एक परिवार, एक भविष्य। इस ऐतिहासिक जी20 बैठक को चिह्नित करने का एक शानदार तरीका।' अक्षय ने कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। इस सम्मेलन ने आज देशवासियों का मस्तक ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि देश का हर व्यक्ति गौरव महसूस कर रहा है। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर पोस्ट के आखिर में...जय हिंद और जय भारत भी लिखा।

 

 

किंग खान ने भी दिया पीएम मोदी को बधाई

अक्षय कुमार से पहले शाहरुख खान ने जी20 की सफलता के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दिए हैं। शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा कि प्रधान मंत्री को बधाई। यह सम्मेलन हर भारतीय के मन में गर्व की अनुभूति है। सफलता और विभिन्न देशों के बीच एकता बनाने के लिए बधाई। शाहरुख खान ने कहा, 'सर, आपके नेतृत्व में हम अलग-अलग नहीं, बल्कि साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे।'

रविवार को जी20 समिट का हुआ समापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन का समापन किया। पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डी सिल्वा को अध्यक्षता सौंपी। रियो में अब जी20 समिट का आयोजन अगले साल किया जाएगा। लूला दा सिल्वा ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं के हित के लिए भारत की पहलों की तारीफ की। उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के मेजबान देश के रूप में भारत की पहल की भी सराहना की। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के समापन भाषण में कहा कि समिट में हमने वन वर्ल्ड वन फैमिली वन फ्यूचर सेशन में विस्तार से चर्चा की। मुझे खुशी है कि आज जी20 एक दुनिया, एक परिवार, एक भविष्य की दिशा में आशावादी प्रयासों का मंच बन गया है।'

यह भी पढ़ें:

G20 Summit 2023: भारत मंडपम में दुनिया के देशों की विरासतों की झलक भी देखने को मिली, जानिए क्या है कल्चर रूट