सार

जी20 देशों के कल्चर मिनिस्टर्स का सम्मेलन देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में संपन्न हुआ। इस दौरान यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ से डेलीगेट्स का स्वागत किया।

 

G20 Summit Varanasi. इस वर्ष जी20 का अध्यक्ष भारत है और देश के कई राज्यों में जी20 सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के वाराणसी शहर में भी जी20 के संस्कृति मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ही विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। जी20 के संस्कृति मंत्रियों में सीएम योगी से मिलने की होड़ दिखाई दी और सभी ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए आवभगत की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

संस्कृति मंत्रियों का सम्मेलन और रात्रिभोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 सम्मेलन के लिए एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य का नारा दिया है। इसी के तहत जी20 देशों के संस्कृति मंत्रियों का जुटान काशी में हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन में हिस्सा लिया बल्कि मंत्रियों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में ब्राजील को क्विन बैटन भी सौंपा गया। क्योंकि अगला जी20 का सम्मेलन ब्राजील में किया जाना है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए मंत्रियों का उत्साह साफ देखा गया और सभी लोग यूपी के सीएम की आवभगत से गदगद हुए।

 

 

पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 समिट को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने जी20 देशों के संस्कृति कार्य मंत्रियों से चर्चा भी की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को अपने सनातन धर्म और विविधतापूर्ण संस्कृति पर गर्व है। हम अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को महत्व देते हैं। हम अपनी विरासत को फिर से संरक्षित करने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी सांस्कृतिक संपदा और कलाकारों को गावों के स्तर पर सहेजने की कोशिश कर रहा है ताकि हमारी विरासत बची रहे।

यह भी पढ़ें

Jobs: पीएम मोदी 51000 अप्वाइंटमेंट लेटर्स इस दिन बांटेंगे, जानिए पूरा डिटेल