सार

मीटिंग वेन्यू में प्रवेश करते ही दुनिया के देशों के राष्ट्रप्रमुखों का भारतीय अंदाज में AI एंकर स्वागत करेगी। भारत मंडपम को डिजिटली हाईटेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है।

G20 Summit: दिल्ली, जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए पूरी तरह सजकर तैयार है। वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्रियों को लगाया गया है। ग्लोबल लीडर्स की मीटिंग प्लेस भारत मंडपम में अनोखे ढंग से स्वागत की तैयारी की गई है। मीटिंग वेन्यू में प्रवेश करते ही दुनिया के देशों के राष्ट्रप्रमुखों का भारतीय अंदाज में AI एंकर स्वागत करेगी। भारत मंडपम को डिजिटली हाईटेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है।

जैसे ही कोई प्रवेश करेगा गीता AI करेगी स्वागत

जी20 देशों के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर एंट्री करेंगे गेट पर गीता AI उनका स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार करेगी। विदेशी मेहमान, स्वागत के बाद जब आगे बढ़ेंगे तो उनको एक दीवार दिखेगी। इस दीवार को...‘भारत: वॉल ऑफ डेमोक्रेसी’ का नाम दिया गया है। वॉल ऑफ डेमोक्रेसी पर विदेशी मेहमानों को देश के पांच हजार साल के इतिहास से अवगत कराया जाएगा।

जी20 समिट के लाइव अपडेट्स के लिए करें क्लिक   

कौन-कौन पहुंचा?

शिखर सम्मेलन के लिए नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू के बाद जापान के पीएम फुमियो किशिदा नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा यूके के पीएम ऋषि सुनक, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज भी शिखर सम्मेलन के लिए पहुंच चुके हैं। सिंगापुर के पीएम Lee Hsien Loong, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोके विडोडो, कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो, तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन भी पहुंच चुके हैं। अन्य मेहमानों में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी, यूरोपियन कमिशन की चेयरपर्सन उर्सुला वॉन डेर लेयेन, आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट अजय बंगा भी नई दिल्ली आ चुके हैं।

प्रेसिडेंट बिडेन भी पहुंचे

यूएस राष्ट्रपति जो बिडेन भी अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंच चुके हैं। वह जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पहले पीएम मोदी और बिडेन द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने स्वागत किया। बिडेन के पहले आस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे। अल्बानीज का स्वागत केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया। इजिप्ट के प्रेसिडेंट फतह अलसीसी भी भारत पहुंच चुके हैं। ओमान के डिप्टी पीएम असद बिन तारिक बिन तैमुर अल सईद भी जी20 अटेंड करने इंडिया पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें:

G20 Summit के पहले मिले प्रेसिडेंट बिडेन और पीएम मोदी: रक्षा, व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और बढ़ाने पर सहमति