सार
जयराम रमेश का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि जब मैं कॉलेज में था तो वह एक प्रवक्ता के रूप में पार्टी का बचाव करते थे, आज वह संचार प्रभारी हैं। कांग्रेस को पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के पीए चला रहे हैं।
Gaurav Vallabh big attack on Congress: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पुरानी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र पिछले 30 सालों से वह व्यक्ति बना रहा है जिसने अपने जीवन में कभी क्लास मॉनिटर का भी चुनाव नहीं लड़ा। जयराम रमेश का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि जब मैं कॉलेज में था तो वह एक प्रवक्ता के रूप में पार्टी का बचाव करते थे, आज वह संचार प्रभारी हैं। कांग्रेस को पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के पीए चला रहे हैं।
घोषणा पत्र को लेकर जयराम रमेश पर निशाना
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने के बाद गौरव वल्लभ ने पहली बार कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर निशाना साधा। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश का नाम नहीं लिया। गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर घोषणा पत्र में उनके विचारों में ताकत और योग्यता होती तो कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर नहीं सिमटती। कहा कि कांग्रेस नेता की पार्टी के प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं है। न ही वह कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित हैं। वह केवल अपनी राज्यसभा सीट को बचाने के लिए फिक्रमंद रहते हैं।
कांग्रेस प्रत्याशियों का सामान्य ज्ञान बिल्कुल खराब
कभी संबित पात्रा से ट्रिलियन में जीरो पूछकर सुर्खियों में आए गौरव वल्लभ ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट्स के सामान्य ज्ञान को लेकर बड़ा दावा किया। गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों में काफी को यह भी पता नहीं है कि बिहार और उत्तर प्रदेश अलग-अलग राज्य हैं। यह ही कांग्रेस प्रत्याशियों के ज्ञान का स्तर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नए विचारों को बाधा मानती है। कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को न समझने की कोशिश करती है न ही मतदाताओं के मुद्दों को समझने में समर्थ है। वह नए भारत की विचारधारा को समझने में नाकाम रही है। बता दें कि गौरव वल्लभ 4 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: